Success Story of IAS Priyanka Goyal: किसी ने खूब कहा है कि सफलता किसी की मोहताज नहीं है सफलता सिर्फ उन्हीं को हासिल होती है जो कड़ी मेहनत करते हैं क्योंकि हर एक असंभव कार्य को करने का सिर्फ एक ही तरीका है कड़ी मेहनत।
वह लोग भी कड़ी मेहनत करके एक मिसाल बन जाते हैं जिनकी इज्जत फूटी कौड़ी की भी नहीं होती और सच्चाई तो यही है कि जिससे कोई आशा नहीं होती वहीं सफलता को हासिल कर जाते हैं और लोगों को हैरान कर जाते हैं।
तो आज हम एक ऐसी ही लड़की के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने पांच बार फेल होने के बाद भी यूपीएससी के एग्जाम को क्लियर करके अपने रिश्तेदारों और लोगों की बोलती ही बंद कर दी। हालांकि इसकी सफलता के पीछे काफी ज्यादा मुसीबतें आई और इन्हें लोगों और रिश्तेदारों के ताने भी सुनने पड़े लेकिन फिर भी इन्होंने पांच बार यूपीएससी के एग्जाम में फेल होने के बाद हार नहीं मानी और डटकर दिन रात मेहनत करती रही। और एक दिन यूपीएससी के एग्जाम को फोड़ कर अपना आईएएस बनने का सपना साकार बनाया।
जी हां हम बात कर रहे हैं “प्रियंका गोयल” की, तो चलिए उनके जीवन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि कैसे इन्होंने पांच बार फेल होने के बाद भी अपना धैर्य बनाए रखा और इन्हें किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा…
कौन है प्रियंका गोयल?
प्रियंका गोयल दिल्ली की रहने वाली एक स्वाभिमानी और कभी हार नहीं मानने वाले लड़की है और उनका जन्म और पालन पोषण दिल्ली में ही हुआ, दिल्ली के विश्वविद्यालय केशव महाविद्यालय से इन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की और अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के तुरंत बाद इन्होंने यूपीएससी के एग्जाम को क्लियर करने की सोची लेकिन उन्होंने पहली बार जब यूपीएससी का एग्जाम दिया तो उनका कहना है कि उन्हें पहली बार अच्छी तरह से एग्जाम का और सिलेबस पैटर्न भी नहीं पता था अर्थात उन्हें सब्जेक्ट के बारे में पूरी तरह से नॉलेज नहीं था।

जिस कारण से वह पहली बार परीक्षा पास होने में असमर्थ रही लेकिन उन्होंने एक बार फेल होने के बाद हार नहीं मानी और फिर से यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी में जुट गई उन्होंने दिन रात एक कर दिया लेकिन इस बार भी वह 0.7 अंको से फेल हो गयी लेकिन इस बार उन्हें दुख भी हुआ लेकिन अपना धैर्य नहीं छोडा और लगातार यूपीएससी की फिर से तैयारी करने में जुट गई और इन्होंने पिछली बार से कई गुना ज्यादा मेहनत की, लेकिन दुख की बात तो यह थी कि प्रियंका गोयल तीसरी बार भी यूपीएससी के एग्जाम में फेल हो गई इस प्रकार वह पूरे पांच बार यूपीएससी के एग्जाम में फेल हुई
लेकिन आईएएस बनने का सपना प्रियंका गोयल का बचपन से ही था और वह किसी भी हाल में आईएएस का पद हासिल करना चाहती थी। इसके बाद उन्होंने छठी बार 2023 में यूपीएससी का एग्जाम दिया और 369 वी रैंक के साथ शानदार अंकों के साथ पास हुई और एक आईएएस बनकर नई झलक के रूप में उभरी।
दोस्तों और रिश्तेदारों के झेलने पड़े ताने
जैसा कि हम सभी को पता है कि एक सक्सेसफुल व्यक्ति या औरत की सफलता के पीछे काफी ज्यादा मुश्किलें और समस्याएं होती है उसी प्रकार प्रियंका गोयल की इस सफलता के पीछे भी काफी गंभीर मुसीबतें आई जिनका उन्होंने डटकर सामना किया और कभी हार नहीं मानी उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि हर वक्त पढ़ते रहने के कारण उन्होंने अपने कई दोस्त खोये हैं क्योंकि वह अपने दोस्तों के साथ घूमने फिरने और पार्टी करने का समय नहीं निकाल पाती थी।
उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार से और रिश्तेदारों से भी काफी ज्यादा ताने सुनने को मिले इसके बाद भी उन्होंने अपना मनोबल नहीं गिराया और अपने लक्ष्य की और चलती गई
उन्होंने कहा कि पांच बार फेल होने के बाद उनका मनोबल काफी ज्यादा टूट चुका था और उन्हें खुद से अब उम्मीद नहीं रही थी कि वह एग्जाम को क्लियर कर पाएंगे लेकिन फिर भी उन्होंने साहस को अपनाते हुए एग्जाम को क्लियर किया और एक सक्सेसफुल आईएएस बन गयी, प्रियंका गोयल का कहना है कि लोगों ने अब मुझसे उम्मीद लगाना छोड़ दी थी कि मैं अब एग्जाम क्लियर कर पाऊंगी।
आज इंस्टाग्राम पर है लाखों में फॉलोअर्स
प्रियंका गोयल के आईएएस बन जाने के बाद उनके फॉलोअर्स में काफी तगड़े लेवल का बूम आया यदि आज के दिन की बात करें तो आज प्रियंका गोयल के इंस्टाग्राम पर 184K फॉलोअर्स है जो तेजी से बढ़ रहे है, क्योंकि लोगों को प्रियंका गोयल से बहुत ज्यादा तगड़े लेवल का मोटिवेशन मिलता है, क्योंकि यूपीएससी एक ऐसा एग्जाम है जिसे हर साल लाखों की तदार में उम्मीदवार क्लियर करने के लिए बैठते हैं.
लेकिन उनमें से कुछ हजारों या सैकड़ो की संख्या में ही स्टूडेंट इस एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं और बाद में हार मान लेते हैं उन्हे प्रियंका गोयल द्वारा बहुत अच्छा मोटिवेशन मिलता है।
अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर प्रियंका गोयल अपने इंटरव्यू की शॉर्ट्स और अपनी तस्वीरें लोगों के साथ शेयर करती है जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार दिया जाता है।
प्रियंका गोयल ने दी यें सलाह
प्रियंका गोयल ने अपने इंटरव्यू में अपने जीवन से संबंधित कई बातों को विस्तार से समझाया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जो स्टूडेंट यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें नोट्स जरूर बनाने चाहिए क्योंकि नोट्स एग्जाम क्लियर करने में हमारे काफी ज्यादा मदद करते हैं और उन्होंने बताया कि लास्ट बार उन्होंने नोट्स बनाने पर काफी ज्यादा ध्यान दिया था।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि एक कड़ी मेहनत ही असफल कार्य को सफल मे बदल सकती है इसलिए यूपीएससी जैसे कठोर एग्जाम को क्लियर करने के लिए दिन रात मेहनत करना बहुत ज्यादा मायने रखता है।
ये भी पढ़े:
IFS Gahana Navya James Success Story: बिना किसी कोचिंग के, चाचा को देख IAS छोड़कर IFS बनी भतीजी !
Success Story of DSP Rishika Singh: DSP बन लड़की ने सबको दिया करारा जवाब !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image
I’m really inspired with your writing abilities and also with the format for your weblog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self? Either way keep up the excellent quality writing, it is uncommon to look a nice blog like this one nowadays!