Summer Holidays: अब तो बच्चो के स्कूल में भी गर्मियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी लंबे वक्त से अपने परिवार के साथ कहीं घूमने के बारे में सोच रहे है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है, एक तो आप परिवार संग समय भी बिता पौएँगे। इसके आलावा आप अपने परिवार को खूबसूरत जगहों की सैर भी करा सकते है।
जी हां, रेलवे ने आपके लिए चार प्रमुख राज्यों की सैर कराने के लिए एक स्पेशल ट्रेन का प्रबंध कराया है। इन राज्यों तक गर्मी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जिसके तहत आप आसानी से कोलकाता, बिहार, जम्मू और गुवाहाटी जैसे खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते है, और अपने परिवार संग समय बिता सकते है।
बताते चले कि, उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर रेखा शर्मा ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करें, या फिर रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी जाकर जानकारी ले सकते हैं।

गुजरात और पटना के बीच दौड़ेगी ये ट्रेन?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, गाड़ी नंबर 09405 और 09406 साबरमती– पटना –साबरमती स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी, जो साप्ताहिक ट्रेन होगी। इस गाड़ी का नंबर 09405 साबरमती से मंगलवार को चलेगी। जबकि, गाड़ी नंबर 09406 पटना से गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन में एसी तृतीय में एक, स्लीपर में 8 सामान्य में 10, एसएलआर/डी में दो कोच लगाए गए हैं। कहने का मतलब यह है कि, इसमें कुल मिलाकर 21 कोच हैं। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सुल्तानपुर, टूंडला, आगरा, वाराणसी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे स्टेशनों को होकर गुजरेगी। तो आप इस स्पेशल ट्रेन का लाभ उठा सकते है।
कोलकाता और लखनऊ के बीच ये ट्रेन?

दूसरा स्पेशल रेल गाड़ी का नंबर 03107 और 03108 सियालदह, लखनऊ और सियालदह के लिए चलाई जाएगी, जोकि 03107 सियालदह से शनिवार को और 03108 लखनऊ से रविवार को चलेगी। इस गाड़ी संरचना एसी द्वितीय -04 , एसी तृतीय-12, एसी प्रथम -01 एसएलआर-02 , पैन्ट्री कार -01 मिलाकर कुल 22 कोच रहेंगे। इस ट्रेन में कुल मिलाकर सारी सुविधा देखें को मिल जाएगी, साथ ही परिवार के लिए यह स्पेक्ला रेल बहुत सुरक्षा जनक भी रहने वाली है।
गुवाहाटी और जम्मू तवी के लिए ये ट्रेन होगी?
तीसरी और आखिरी स्पेशल रेल गाड़ी नम्बर की बात करे तो इसका नम्बर 05656 और 05655 गुवाहाटी, जम्मू तवी और गुवाहाटी के लिए स्पेशल रेल चलाई जाएगी। जोकि 05656 गुवाहाटी से सोमवार को दिनांक 06.05.2024 से 01.07.2024 तक कुल 09 ट्रिप करेगी। जबकि, गाड़ी नम्बर 05655 जम्मू तवी से गुरुवार को दिनांक 09.05.2024 से 04.07.2024 तक कुल 09 ट्रिप करेगी। वहीं, इस गाड़ी की संरचना में स्लीपर -14, एसी तृतीय -05, एसी द्वितीय -01, एसएलआर -02=22 कोच की सुविधाएं देखने को मिल जाती है।
ये भी पढ़े:
Rishikesh Tourist Places: ऋषिकेश के इन पर्यटक स्थलों की जरूर करें सैर, सुहाना बन जायेगा सफर !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
This design is incredible! You obviously know how to keep
a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Excellent job.
I really loveed whatt you haad to say, and more thjan that, how you presented it.
Too cool! https://glassi-app.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html