Superfast Charging Technology: देश में बहुत जल्द फास्ट चार्जिंग के टेक्नोलॉजी यानि 80W, 100W, 120W और 210W फास्ट चार्जिंग के टेक्नोलॉजी का रिकॉर्ड तोड़ने आया Realme का ‘बाहूबली’ पावर वाली फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी।
जी हां, देश की निर्माता कंपनी Realme बहुत जल्द अपना 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को इंडिया में लांच करेगी। कंपनी अभी इसी की तैयारी में काम कर रही है, जिससे आने वाले समय में अपने डिवाइस को कम से कम समय में 0-100% चार्ज पूरा हो सके, तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Realme का 320W फास्ट चार्जर
Realme का यह फास्ट चार्जर कंपनी के पिछले साल पेश किए गए 240W फास्ट चार्ज का सक्सेसर है। कंपनी इसे पिछले साल Realme GT5 स्मार्टफोन के साथ पेश किया था। यह चार्जर फोन की 4600mAh की बैटरी को मात्र 80 सेकेंट में 20 प्रतिशत चार्ज करता है।
इसके साथ ही चार मिनट में 50 प्रतिशत और सिर्फ 9 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर लेता है। Realme का 320W फास्ट चार्जिंग शाओमी के सबसे फास्ट 300W चार्जिंग सॉल्यूशन से तेज होगा। Xiaomi का यह चार्जर 4100mAh की बैटरी को सिर्फ 2 मिनट और 12 सेकेंड में 50 प्रतिशत और 5 मिनट में 100% चार्ज कर लेता है।
Redmi भी इस Technology पर कर रही है काम
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Realme के अलावा बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi भी 300W के फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है। कंपनी ने इस नई टेक्नोलॉजी को अपने स्मार्टफोन Redm 12 के डिस्कवरी एडिशन में इस्तेमाल भी कर लिया है। ये स्मार्टफोन फुल चार्ज होने में मात्र 5 मिनट का समय लेता है. वहीं ये फोन 4100mAh की बैटरी से लैस है।
ये भी पढ़े ! भारत में जल्द लांच होगा Nokia Lumia 920 की तरह दिखने वाला नया 5G स्मार्टफोन।