Superhit Business Ideas: ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन ने कार्डबोर्ड बिजनेस की डिमांड को पंख लगा दिए हैं। छोटी से बड़ी चीज भी घर पर डिलीवरी करने के लिए कंपनियां बाकायदा कार्डबोर्ड से पैकेजिंग करती हैं। आप इस बिजनेस को शुरू कर आराम से महीने में लाखों रुपये कमा सकते हैं।
इस बिजनेस की डिमांड सालभर एक जैसी रहती है यानी बिजनेस में मंदी का सामना काफी कम करना पड़ सकता है, तो चलिए इस बिज़नेस के बारे में जानते है।
बिजनेस शुरू करने में किस चीज की है जरूरत
यह बिजनेस शूरू करने के लिए आपको दो तरह की मशीने का जरूरत पड़ेगी, एक सेमी ऑटोमैटिक मशीन होती है और दूसरी फुली ऑटोमैटिक मशीन होती है। इन दोनो मशीन की कीमत अलग अलग होती है। जिन्हें आप खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको बॉक्स बनाने के लिए क्राफ्ट पेपर की जरूरत पड़ती है, जिसे आप आसानी से 40 रूपए प्रति किलो की कीमत पर खरीद सकते हैं।
किस चीज की पड़ेगी जरूरत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको रॉ मैटेरियल की जरूरत होगी। रॉ मैटेरियल के लिए सबसे जरूरी है क्राफ्ट पेपर। यह आपको बाजार में करीब 40 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जाता है। आपका क्राफ्ट पेपर जितना अच्छा होगा बॉक्स की क्वॉलिटी भी उतनी ही अच्छी होगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको करीब 5000 स्क्वॉयर फीट जगह की जरूरत होगी।
1. मशीनरी और उपकरण
Cardboard Manufacturing के लिए कटिंग, प्रेसिंग, और फोल्डिंग जैसे मशीनों की जरुरत पड़ेगी। इन मशीनों की कीमत बाजार में अलग-अलग होती है, लेकिन शुरुआती स्तर पर कम लागत वाली मशीन भी पर्याप्त हो सकती हैं।
2. कच्चा माल की जरुरत
वैसे तो कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में कागज की बड़ी मात्रा चाहिए होती है। इन कागजों को खास तरीके से तैयार किया जाता है ताकि ये मजबूत और टिकाऊ रहें।
क्यों बढ़ती जा रही है कार्डबोर्ड की डिमांड
वैसे तो आज के जनरेशन में हर एक Products, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, उसे पैकिंग की जरूरत होती है। सबसे बड़ी वजह है ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती मांग। Meesho, Flipkart, Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रोजाना लाखों की संख्या में Products Deliver होते हैं। ये सभी Products Packaging के बिना भेजे नहीं जा सकते।
दूसरी ओर, कंपनियां चाहती हैं कि उनके Products की पैकेजिंग भी एक प्रकार की पहचान बने, इसलिए वे अच्छी Quality के कार्डबोर्ड बॉक्स का ऑर्डर करती हैं। इस बिज़नेस की डिमांड आने वाली समय में और भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़े ! Business Idea: सिर्फ 1 लाख रूपए की लागत में शुरू करें ये खास बिज़नेस, कमाई होगी छप्पर फाड़ के ।