Suzuki GSX- 8s Superbike: मार्केट में हर दिन नई नई बाइकस दस्तक दे रही हैं ऐसे में जब नई सुपरहिट बाइक खरीदने की बात आए तो तगड़ी कंफ्यूजन हो जाती है कि कौन सी बाइक के खरीदी जाए? लेकिन अगर आप लेटेस्ट और महंगी बाइक्स के शौकीन है तो आपको कुछ दिनों तक इंतजार कर लेना चाहिए।
क्योंकि सुजुकी जो अपनी धाँसू बाइकस और गाड़िया मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है, जल्द ही एडवांस लेवल की Suzuki GSX- 8s बाइक प्रीमियम फीचर्स और किलर लुक के साथ जल्द ही लॉन्च करने वाली हैं। कंपनी इसमें काफी एडवांस से लेवल की तकनीक का उपयोग किया है इसलिए इसकी कीमत 10 लाख से अधिक होगी।
चलिए हर एक बाइक की तरह इसकी भी लीक हुई जानकारीयों पर चर्चा कर लेते हैं।
कितना दमदार होगा Suzuki GSX- 8s का इंजन?
दमदार इंजन के चलते Suzuki GSX- 8s मार्केट में उपलब्ध तगड़ी से तगड़ी बाइक को टक्कर देने वाली है क्योंकि इसमें 776 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन सेट किया जाएगा। जिसमें चैन ड्राइव ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मेन्युअल गेयरबॉक्स दिया जायेगा। वही 14 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक उपलब्ध करवाया जायेगा। जिसे रिलीज हुए टीचर में साफ देख सकते हैं।
कितने खास होंगे Suzuki GSX- 8s के फीचर्स?
जिस प्रकार से कंपनी ने दावा किया है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा होगी, तो हम अनुमान लगा सकते हैं कि इसमें किस प्रकार के फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि कम्पनी ने इसमें इनवर्टेड टेलीस्कोपिक कोइल स्प्रिंग फ्रंट सस्पेंस, लिंक टाइप सिंगल शोक रियर सस्पेंस, डिस्क ब्रेक्स, डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 17 इंच ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, 2 डिजिटल ट्रिपमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज, एलइडी टेललाइट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, पास लाइट, कील स्विच, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, स्टैंड अलार्म, क्लॉक इत्यादि फीचर्स शामिल करने का दावा किया हैं।
कितनी होगी Suzuki GSX- 8s की क़ीमत?
हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी प्रस्तुत नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 10,00,000 – 11,00,000 (10-11 लाख ) की एक्स शोरूम क़ीमत पर लॉन्च किया जायेगा। वहीं इसमें 3 प्रीमियम कलर वेरिएंट पर्ल कोस्मिक ब्लु, ग्लास मैट ग्रे और मेटेलिक मैट ब्लैक No.2 पेश किये जायेंगे।
ये भी पढ़े ! New Java 42 FJ Bike: बुलेट को धूल चटाने नई बाइक की मार्केट में एंट्री, जाने क़ीमत और फीचर्स !