New Swift Dzire Facelift: हर दिनों नई नई एसयूवी गाड़िया लॉन्च हो रही है, लोग आजकल बाइक को छोड़कर गाड़ी खरीदना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। ऐसे में मार्केट में कई बेहतरीन से बेहतरीन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की टॉप रेटेड कंपनियों ने अपना रोला जमा रखा है। जिनमें से एक है मारुति सुजुकी!
मारुति सुजुकी ने पिछले कुछ समय पहले अपनी Desire नाम की सेडान लॉन्च करी थी। जिसको जनता द्वारा बेहद प्यार दिया गया और कंपनी अब इसका Facelift मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें काफी धांसू इंजन और तगड़ा माइलेज मिलेगा। वहीं इसके डिजाइन में भी काफी तगड़े बदलाव किए जाएंगे।
कैसा होगा Swift Dzire Facelift का नया इंजन
हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने नए मॉडल में इंजन देने के बारे में जानकारी प्रस्तुत नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगाए गए अनुमानों के अनुसार इसमें Z सीरीज का इंजन दिया जा सकता है। इसके चलते माइलेज में भी काफी परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
जाहिर सी बात है की इस मॉडल में पिछले मॉडल की तुलना में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ज्यादा पावर का इंजन और अधिकतम माइलेज होना जरूरी है।
New Swift Dzire Facelift में मिलेंगे तगड़े फीचर्स
फीचर्स के मामले में कंपनी इस पर काफी बदलाव कर सकती है और शायद इसमें सनरूफ दी जाए। अगर इसमें सनरूफ दी जाती है तो यह Swift Dzire Facelift अपने सेगमेंट की पहली सेडान कार के रूप में प्रस्तुत होगी। वहीं इसमें फीचर्स काफी तगड़े दिए जाएंगे और सिक्योरिटी का काफी ज्यादा ध्यान रखा जाएगा। इसमें आपको 6 एयरबैग देखने को मिल जाएंगे और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध मिलेगी।
इसके अलावा EBD, क्रूज कंट्रोल, हिल हॉल्ड एसिस्ट,ट्रेक्शन कंट्रोल, आइसो फिक्स, 360 डिग्री पार्किंग सेंसर कैमरा, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एडजेस्टेबल स्ट्रिंग, न्यू ऐसी वेंट्स, डिजिटल ऑडोमीटर स्पीडोमीटर इत्यादि शामिल किए जाएंगे।
Swift Dzire Facelift कब होगी लॉन्च और कितनी क़ीमत में?
अगर कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने अभी तक new Swift Dzire Facelift की कीमत को लेकर जानकारी प्रस्तुत नहीं की है। लेकिन एक facelift मॉडल होने के नाते इसकी कीमत पिछले मॉडल की तुलना में अधिक हो सकती है।
हालांकि लॉन्चिंग डेट से संबंधित जानकारियां अभी तक प्रस्तुत नहीं हुई है लेकिन इसे 2024 के सितंबर या दिसंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े ! Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max : Xiaomi की ये EV देगी Tesla और Porsche को टक्कर