T20 World Cup 2024: India vs Australia, भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच कल सुपर 8 का मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर अपने फाइनल मे मिली हार का बदला ले लिया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का विशाल टारगेट रखते हुए उसे 181 रनो पर रोक दिया और 24 रनों से मैच को जीत लिया भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 92 रनों की पारी खेली इसके बाद अर्श दीप एवं कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को टारगेट चेस करने से रोका।
भारत आप इसी जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है सेमीफाइनल में उसका मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है। वहीं ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है अगर आज का मैच अफगानिस्तान जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। वहीं अफगानिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनेगी, जिससे अफगानिस्तान का मुकाबला अफ्रीका से होगा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा की 92 रनों की शानदार पारी के बदौलत 205 रन बनाए थे इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के 32 एवं शिवम् दुबे के 28 रन भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी मिचेल स्टार्क ने की जिन्होंने दो विकेट अपने नाम किया इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने दो एवं हेजलवुड एक विकेट अपने नाम किया।
जवाब में 205 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही डेविड वार्नर जल्द ही अपना विकेट गवा बैठे लेकिन इसके बाद कप्तान मारस एवं हेड ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 60 रनो के पार पहुंचा। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड ने 76 रनो की शानदार पारी खेली लेकिन वह टीम को मैच नहीं जीत सके भारत के लिए कुलदीप यादव एवं अर्षदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारू को मैच में वापसी नहीं करने दी।
इंग्लैंड से खेलेगा भारत सेमीफाइनल।
भारत को अब अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है इंग्लैंड से भारतीय टीम सेमीफाइनल खेलेगी। भारत अपने ग्रुप में टेबल पर टॉपर है वहीं इंग्लैंड अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है इसलिए भारत एवं इंग्लैंड एक दूसरे सेमीफाइनल में मिलेंगे. 2022 के खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों एक करारी हार का सामना करना पड़ा था भारत us हार का बदला जरूर लेना चाहेंगे।
कंगारू बांग्लादेश के भरोसे अगर अफगानिस्तान जीता तो वर्ल्डकप से बाहर।
वहीं दूसरी और कंगारू t20 विश्व कप से बाहर होने की कगार पर आ गए हैं अगर आज के मैच में अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।
क्योंकि ऑस्ट्रेलिया-भारत एवं अफगानिस्तान से दो मैच हार चुकी है इस कारण उसके केवल दो पॉइंट है अगर आज वही अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देती है तो इससे उसके चार पॉइंट हो जाएंगे और वह सेमिफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। और अफगानिस्तान अपना सेमीफाइनल मुकाबले साउथ अफ्रीका से खेलेगी।
ये भी पढ़े:
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।