TAC Infosec IPO GMP Price: TAC Infosec के शेयर पहले ही दिन मार्केट मे धूम मचा रहे है, कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपए है, और ग्रे मार्केट मे कंपनी के शेयर 110 रुपए के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे है। टीएसी इंफोसेक कंपनी का IPO 27 मार्च 2024 जो खुला था जो की 2 अप्रैल 2024 तक खुला रहा, इस बीच कई निवेशको ने इसमे शेयर खरीदे है कंपनी के IPO पर 42 गुना सबस्क्राइब किया गया है। TAC Infosec के शेयर अब 5 अप्रैल 2024 को बाज़ार मे लिस्ट होने जा रहे है, और आपको बता दे की दिग्गज इन्वेस्टर विजय कोडिया ने भी इस पर बड़ा दांव लगाया है।
लिस्टिंग वाले दिन निवेशको को हो सकता है बड़ा फायदा
आपको बता दे की कंपनी के IPO मे निवेशको को 106 रुपए मे शेयर मिले है, और ग्रे मार्केट मे कंपनी के शेयर 110 रुपए प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे है। इस हिसाब से कंपनी के शेयर 216 रुपए के करीब बाज़ार मे लिस्ट हो सकते है, यानि इसके IPO मे जिन भी निवेशको को शेयर मिले है वह लिस्टिंग वाले दिन 103% से ज्यादा की उम्मीद कर सकते है, कंपनी के पब्लिक इश्यू का 29.99 करोड़ रुपए का है।
दिग्गज इन्वेस्टर विजय कोडिया की कंपनी मे हिस्सेदारी
आपको बता दे की TAC Infosec कंपनी के प्रमोटर चरणजीत सिंह और तृश्नित आरोडा है, तृशनीत आरोड़ा कंपनी के CEO और फाउंडर है। तृशनीत की कंपनी मे हिस्सदारी 74% है, और इन्वेस्टर विजय कोडिया की 15% है, और शेष बची हिस्सेदारी चरणजीत सिंह की है।
422 गुना तक सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPO
TAC Infosec कंपनी का IPO टोटल 422 गुना तक सब्सक्राइब हुआ है, कंपनी के IPO का रिटेल इन्वेस्टर कोटा 433.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इन्सटीट्यूशनल इनवेस्टर कैटेगरी मे 768.89 गुना दांव लगा है, जबकि क्वालिफ़ायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 141.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है, आपको बता दे की रिटेल इन्वेस्टर 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते है, IPO की एक लॉट मे 1200 शेयर है, जिस हिसाब से इन्वेस्टर को 127200 रुपए का इनवेस्टमेंट करना होगा।
TAC Infosec IPO Listing Price Prediction: GMP ZOOMS 94% – What to expecthttps://t.co/TmqxvRYqgJ
— ET NOW (@ETNOWlive) April 3, 2024
कंपनी के शेयर किस पर लिस्ट होंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दे की TAC Infosec कंपनी के शेयर NSE SME पर 5 अप्रैल 2024 को लिस्ट किए जाएंगे, IPO के तहत बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 100 रुपए से 106 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है, कंपनी के शेयर एनएसई के लघु एंव मझोले उधम मंच ‘इमर्ज’ पर लिस्ट किए जाएंगे। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी 29.9 करोड़ रुपए जूता सकती है, IPO मे इन्वेस्टर 27 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक इन्वेस्ट कर रहे थे।
नोट: इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नही है, इस कंपनी के इन्वेस्ट करने से पहले किसी जानकार से सलाह जरूर ले।
ये भी पढ़े:
Ultratech Share Price: अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के शेयर जल्द छु सकते है 10,000 का टार्गेट !
Trust Fintech IPO 2024: ट्रस्ट फिनटेक IPO अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग डेट और GMP के बारे मे जानकारी !
Best Mutual Funds: 1 साल मे लोगो को दिया लगभग डबल पैसा, जाने टॉप 10 फंड की लिस्ट !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।