Tanakpur Tour Package: यदि आप भी देश और विदेश में घूमने की रखते है शौक, तो बहुत जल्द आप शौक पूरा होने वाला है, क्योंकि IRCTC ने लांच किया है Tanakpur Tour Package जिसके जरिये आप उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की कर सकते है सैर, साथ में आप देवभूमि उत्तराखंड की भी यात्रा कर सकते है। क्योंकि भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC की ओर से बेहद किफायती दामों में ‘मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ नाम का टूर पैकेज लॉन्च किया गया है।
इस टूर पैकेज की शुरुआत पुणे से की जाएगी। इस टूर पैकेज के तहत आप टनकपुर, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, अल्मोड़ा, नैनीताल और भीमताल के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, IRCTC का यह टूर पैकेज 11 दिन और 10 रातों का होगा। तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
जानिये इस टूर पैकेज की खासियत?
- पैकेज का नाम – Manaskhand Express- Bharat Gaurav Tourist Train (WZUBG01B)
- डेस्टिनेशन कवर – टनकपुर, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, अल्मोड़ा, नैनीताल और भीमताल।
- कितने दिन का होगा टूर – 10 रात और 11 दिन।
- प्रस्थान करने की तारीख – 22 अप्रैल, 2024
- मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच, इवनिंग टी और डिनर।
- ट्रैवल मोड – ट्रेन।
- बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन– पुणे, लोनावला, पनवेल, कल्याण, नासिक, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी और रानी कमलापति स्टेशनों।
इस टूर पैकेज के लिए कितना देना होगा किराया?
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि, इस टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के अनुसार होगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 3,05,400 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। साथ ही स्टैंडर्ड सीट के लिए एक व्यक्ति का किराया 28,020 रुपये है और डीलक्स सीट के लिए 35,340 रुपये देने होंगे।
वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए प्रति व्यक्ति प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड सीट का किराया 28,020 रुपये है और डीलक्स सीट का किराया 35,340 रुपये है। यहाँ तक की इस टूर पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। और यह टूर पक्का की शुरुआत 22 अप्रैल से की जाएगी। इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं।
जानिए टनकपुर, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी और भीमताल की खासियत?
टनकपुर (Tanakpur)
टनकपुर में आप प्रकृति की खूबसूरती देखने के अलावा नंधौर वन्यजीव अभयारण्य में भी घूम सकते हैं। नंधौर वन्यजीव अभयारण्य में जीप सफारी के जरिए आप पक्षियों की लगभग 250 से अधिक प्रजातियां देख सकते हैं और उनकी तस्वीरें ले सकते हैं।
चम्पावत (Champawat)
चंद, कत्यूर, पाल और अन्य राजवंशों के राजाओं की राजधानी रहे चंपावत नगर के आसपास भगवान शिव के नाम पर बने सात श्वर जहां पर शिवालय स्थित हैं, नगर के सुरक्षा प्रहरी की तरह तैनात हैं। पुराणों के मुताबिक क्रांतेश्वर पर्वत पर ही भगवान विष्णु का कुर्म अवतार हुआ था। इसके अलावा महाभारत कालीन मानेश्वर शिवालय है जहां ऊंची चोटी पर अर्जुन के वाणों से निर्मित जलाशय मौजूद है। नगर से कुछ ही दूरी पर डिप्टेश्वर मंदिर स्थित है, जहां संपूर्ण भारत में नासिक, महाराष्ट्र के अलावा कालसर्प योग दोष निवारण होता है। मल्लाड़ेश्वर, सप्तेश्वर, ऋषेश्वर के साथ ही चंपानगरी के ठीक बीचोंबीच स्थित बालेश्वर महादेव मंदिर अपने अनूठे निर्माण, शिल्पकला और सौंदर्य के लिए खासे प्रसिद्ध हैं।
चौकोरी (Chaukori)
चौकोरी घूमने जाना बेहद आसान है। यहां आप वायुमार्ग, सड़कमार्ग और रेलमार्ग के द्वारा भी पहुंच सकते हैं। सबसे पास में पंतनगर हवाई अड्डा है। यहां से लोकल टैक्सी लेकर चौकोरी घूमने के लिए जा सकते हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है। (उत्तराखंड की ये जगहें हैं सबसे बेस्ट) यहां से टैक्सी या कैब लेकर घूमने के लिए जा सकते हैं। दिल्ली, चंडीगढ़ और देहरादून आदि शहरों से बस लेकर भी यहां घूमने के लिए जा सकते हैं।
भीमताल (Bhimtal)
जैसे नैनीताल शहर, नैनीताल के इर्द-गिर्द बसा हुआ है। ठीक वैसे ही भीमताल शहर भी भीमताल के आसपास में बसा हुआ है। यह झील दिखने में बहुत सुन्दर है। झील (ताल) में बोटिंग करने का मौका मिल जाएगा। इसके अलावा यहां किनारों पर बैठने की जगह भी बनायी हुई है जहां बैठकर आप पानी और पहाड़ की बर्फिली चोटियों की खुबसूरती को निहार सकते हैं।
ये भी पढ़े:
IRCTC ने लांच की 4 दिन का Puri Tour Package, जिसकी शुरुआत 17 अप्रैल से होगी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।