Tata Free WiFi: टाटा और सिंगापुर एयरलाइन्स की ज्वाइंट वेंचर एयरलाइन्स विस्तारा ने दावा किया है कि, वह अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों को 20 मिनट तक मुफ्त Wi-Fi देगी। यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन है।
इसके आलावा टाटा और ज्वाइंट वेंचर एयरलाइन्स विस्तारा ने कहा कि सभी यात्री चाहे वे किसी भी सीट पर बैठे हों, 20 मिनट तक मुफ्त में इंटरनेट चला सकेंगे। इससे यात्री उड़ान के दौरान भी जुड़े रह सकेंगे और जो लोग बाद में और इंटरनेट चलाना चाहते हैं, वे भारतीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसा देकर और समय खरीद सकेंगे, जोकि यात्रियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
Tata का नया ऑफर
Tata और Singapore एयरलाइन्स के जॉइंट वेंचर Vistara की ओर से यूजर्स को ये सुविधा ऑफर की जा रही है। अब यूजर्स Free WiFi का लाभ उठा सकते हैं। इस फीचर्स से ग्राहकों को बहुत लाभ होने वाला है।
किन्हें मिलेगी Tata Free WiFi सुविधा
वैसे तो कंपनी ने अपने ओर से इस सुविधा का लाभ इंटरनेशनल ट्रैवल करने वाले लोगों को दी जा रही है। यदि आप अंतरराष्ट्रीय सफर करेंगे तो 20 मिनट के लिए फ्री WiFi का इस्तेमाल कर पाएंगे।
कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल
सिंगापुर एयरलाइन्स की ज्वाइंट वेंचर एयरलाइन्स विस्तारा की तरफ से 70 एयरक्राफ्ट ऑपरेट किए जाते हैं, जिसमें 53 एयर बस भी शामिल हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये काफी अच्छी सर्विस होने वाली है। दरअसल, अभी तक कंपनी की तरफ से टिकट की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
20 मिनट तक उठा पाएंगे इसका लाभ
जानकारी के लिए बता दूं कि, अभी Free WiFi सुविधा की शुरुआत महज 20 मिनट के लिए की गई है। यदि आप ज्यादा इंटरनेट का यूज करना चाहते हैं तो अलग से पेमेंट करनी होगी। अगर आप इंटरनेट सुविधा हासिल करना चाहते हैं तो 1700 रुपए से 2800 रुपए तक का भुगतान करना होता है।
ईमेल पर मिलेगा इसका पासवर्ड
बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर और एयरबस A321neo विमानों में यह सुविधा उपलब्ध है। इसके जरिए ग्राहक उड़ान के दौरान एक्टिव सेशन में अतिरिक्त वाई-फाई खरीदने के लिए ईमेल पर एक बार इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड पा सकते हैं।
विस्तारा के CEO दीपक राजावत ने कहा, ‘हम कॉन्फिडेंट हैं कि कस्मटर्स को यह सुविधा काफी पसंद आएगी। इससे जर्नी मजेदार, प्रोडक्टिव और शानदार होगी.’ बता दें, इसके अलावा बिजनेस क्लास और प्लेटिनम क्लब विस्तारा मेंबर्स को 50MB का कॉम्प्लिमेंट्री वाईफाई मिलेगा।
ये भी पढ़े ! JioTag Air Vs Apple AirTag: ब्लूटूथ और नेटवर्क कनेक्टिविटी, कौन है दोनों में ज्यादा पावरफुल?