Tata Nexon CNG variant launch in India: Tata ने ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में दमदार गाड़ियों के चलते अपनी धाक जमा रखी है। Tata जैसी कम्पनी को पीछे छोड़ना मारुती, महिंद्रा जैसी कम्पनीयों के बस में नहीं है। टाटा हर वर्ष अपनी लक्ज़री और एक्सपेंसिव गाड़िया मार्केट में लॉन्च करती रहती है। उसी प्रकार टाटा अपने पुराने मॉडल Tata nexon को CNG वेरिएंट में लॉन्च करने जा रही है। जिसमे नए दमदार फीचर्स ऐड किये जायेंगे।
Tata Nexon CNG कार जल्द होगी लॉन्च
टाटा ने पहले भी अपनी चार CNG वेरिएंटस की केयर टियागो, टैगोर ,पंच और अलट्रोज लॉन्च कर रखी है। लेकिन Tata nexon कम्पनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन चुकी है और इसी ट्रेंड को देखते हुए कंपनी ने काफ़ी रापचिक प्लानिंग की है की अब Tata nexon को ही CNG वेरिएंट में भी लॉन्च किया जायेगा।
इसे और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए इसे ट्रबो पेट्रोल इंजन के साथ साथ CNG ऑप्शन में लॉन्च किया जायेगा। यह टाटा की पहली कार होगी अगर टाटा Tata nexon में इस तकनीक का उपयोग कर्ता है तो।
CNG के साथ दो दिए जायेंगे गियरबॉक्स ऑप्शन्स
कम्पनी ने क्लियर कर दिया है की इसे 2 गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जायेगा। जिसमे AMT गियरबॉक्स और 4 स्पीड मैन्युअली गियरबॉक्स शामिल किये गए है। अगर पावर इंजन की बात करें तो बता दें की इस कोम्पैक्ट SUV को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा।
यह दमदार इंजन 118 bhp की अधिकतम पावर और 170 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखेगा।जाहिर सी बात है की CNG मोड में ये काफ़ी तगड़े लेवल की माईलेज देने वाली है।
एक ही गाड़ी में हो सकते है कई पावर ट्रैन
जिस प्रकार से कंपनी Tata nexon में CNG और ट्रबो पेट्रोल का ऑप्शन दें रही है उसी हिसाब से कम्पनी द्वारा डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी Tata nexon में ही लॉन्च किया जा सकता है।
कितनी होगी Tata nexon CNG की क़ीमत?
अगर Tata nexon CNG की क़ीमत की बात करें तो इसकी क़ीमत 10 लाख से 15.50 लाख रूपये हो सकती है। और शायद यें मार्केट में उतरते ही मारुती सजूकी ब्रेजा को तगड़े लेवल की टककर दें, जो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है।