Tata Nexon Fearless 1.2 iCNG: भारतीय बाज़ारो में Hyundai और KiA की धुवा छुड़ाने आ रहा है TATA की Tata Nexon Fearless 1.2 iCNG, जिसका फीचर्स देख आपका दिल खुश हो जायेगा। हालाँकि, TATA का यह अपकमिंग कार कम बजट में एक से बढ़कर एक फीचर्स प्रोवाइड कर रहा है, जिसे देख लोग हैरान है। जानकारी के लिए बता दें कि, यह कार 5 सीटर के साथ दिसंबर में लॉन्च होगा।
इसके आलावा कंपनी ने इस कार में सनरूफ को भी शामिल करने की तैयारी कर रहा है। यह एक ऑटोमेटिक कार है, जोकि डवल स्क्रीन के साथ इंडियन मार्किट में लांच होगा। यह अपकमिंग कार CNG फिटेड कर है, जोकि बहुत ही अच्छी क्वालिटी के साथ आएगा। इसके आलावा इस अपकमिंग कार में 360 डिग्री का कैमरा सेटअप भी दिया जायेगा।
Tata Nexon Fearless 1.2 iCNG इंजन
कंपनी ने TATA की अपकमिंग कार Tata Nexon Fearless 1.2 iCNG, जोकि एक CNG कार है। इस कार में कंपनी 1497 cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 113 bhp @ 3750 rpm की अधिकतम पावर और 260 Nm @ 1500-2750 rpm का टॉर्क जनरेट करता है।
Tata Nexon Fearless 1.2 iCNG माइलेज
बात करे TATA के इस अपकमिंग कार की माइलेज की तो कंपनी ने दावा किया है कि, यह कार आपको 23.23 kmpl का शानदार माइलेज निकाल कर देगा।
Tata Nexon Fearless 1.2 iCNG फीचर्स
अगर हम बात करें Tata Nexon Fearless 1.2 iCNG के फीचर्स की तो TATA की नई और अपकमिंग SUV Tata Nexon Fearless 1.2 iCNG में एक से बढ़कर एक फीचर्स के लिए अभी काम कर रही है। TATA ने इस SUV में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है।
इसके आलावा इस SUV में टेक्नोमीटर डिजिटल फॉर्मेट में दिया गया है, जबकि स्पीडोमीटर एनालॉग रखा गया है। इतना ही नहीं, बल्कि कंपनी ने इस अपकमिंग SUV में फ्यूल इंडिकेटर, क्लॉक, नेविगेशन सिस्टम, और यूएसबी कम्पैटिबिलिटी जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है।
अगर हम बात करें इस SUV के एयरबैग्स की तो इसमें 6 एयरबैग्स, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल (TC) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे दमदार फीचर्स को शामिल किया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए TATA ने फ्रंट में 360 डिग्री का सेफ्टी कैमरा सेटअप दिया है।
Tata Nexon Fearless 1.2 iCNG Price in India
कंपनी ने अपने तरफ से अभी इस SUV की कीमत का खुलासा नहीं किया है। अगर एक अनुमानित कीमत की बात करे तो TATA ने इस अपकमिंग SUV की कीमत ₹13.20 लाख रुपये के आस-पास रखी है। वहीं, इसकी लॉन्चिंग की बात करे तो इसे साल 2024 के अक्टूबर तक में लांच कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े ! Mahindra Thar 3 door पर मिल रहा 2 लाख का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाये इस रापचिक डील का फायदा !