Tata Punch: मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचती है, यह तो सभी को पता है, लेकिन क्या आपको पता है कि बीते साल 2024 में टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी को एक मामले में बुरी तरह पछाड़ दिया। जी हां, टाटा मोटर्स की सस्ती एसयूवी टाटा पंच साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। तो चलिए जानते है, आखिर Tata Punch में क्या है खास?
WagonR, Ertiga और Hyundai Creta से आगे निकली Tata Punch?
पूरे 40 वर्ष बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टाटा मोटर्स की कार देश की टॉप सेलिंग SUV बनी है। टाटा पंच की साल 2024 में 2.02 लाख यूनिट्स सेल हुई। वहीं मारुति वैगनआर की पिछले साल 1.91 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। सब कॉम्पैक्ट SUV TATA Punch ने मारुति की वैगनआर और स्विफ्ट दोनों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया।
2024 में Tata Punch ने पाई बड़ी उपलब्धियां?
पिछले महीने टाटा पंच की 15,073 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि साल 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 13,787 यूनिट्स की बिक्री का रहा रहा। इस बार कंपनी ने 1286 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की है जिसकी वजह से ग्रोथ में 9.33% का इजाफा देखने को मिला है। यानी कि साल 2024 में TATA ने टोटल 42.86 लाख गाड़ियों की बिक्री की है
Tata Punch में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स?
पंच अपने सेगमेंट की पहली ऐसी SUV है, जिसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यही कारण है कि टाटा पंच भारत में ज्यादा बिकती है। इस कार में 5 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। पंच में फ्रंट 2 एयरबैग्स, 15 इंच के टायर्स, इंजन स्टार्ट स्टॉप, 90 डिग्री ओपनिंग डोर्स, रियर पार्किंग सेंसर, ABS+EBD, फ्रंट पावर विंडो और टिल्ट स्टेयरिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Tata Punch की कीमत?
टाटा पंच की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये तक है। TATA की यह SUV पिछले साल लगभग हर महीने में टॉप 5 कारों में से रही है और कई महीने यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।