Tata Tiago big discount 2024: यदि आप भी इस त्योहारी सीजन में नई चमचमाती कार घर लाना चाहते हैं। हमारे पास आपके लिए एक जबरदस्त खुशखबरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया भर की टॉप रेटेड ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा अपने Tata tiago के सभी वेरिएंट्स पर काफी तगड़े लेवल का डिस्काउंट दे रही है।
यहां आपको टॉप वैरियंट पर ₹90000 की छूट दी जा रही है लेकिन यह ऑफर सिर्फ 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक ही लागू रहेगा। इसलिए जल्द से जल्द से ऑफर का फायदा उठाएं और अधिक जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।
Tata tiago खरीदने पर एक साथ मिलेंगे दो डिस्काउंट
जी हाँ, हाल ही में न्यूज वेबसाइट ऑक्टा कोर से खबर निकल कर आई है कि टाटा ने अपने टाटा टियागो मॉडल पर काफी तगड़े लेवल के डिस्काउंट के साथ डील्स ऑफर कर दी हैं। टाटा टियागो को खरीदने पर आप कंपनी से दो प्रकार के डिस्काउंट एक साथ ले सकते हैं।
यदि आप 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच टाटा टियागो का कोई भी मॉडल खरीदने हैं तो आपको ₹60000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। और वहीं अगर आपको 2023 का टियागो मॉडल खरीदने हैं तो आपको 60000 की अतिरिक्त ₹30000 का अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा। मतलब कुल मिलाकर 90,000 रुपए का शानदार डिस्काउंट मिलेगा।
टाटा टियागो पर चल रहे सभी ऑफर्स को आप नजदीकी शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं। जाहिर सी बात है कि इस त्यौहारी सीजन में इस पर काफी तगड़े लेवल के ऑफर चलने वाले हैं।
कितना खास हैं Tata tiago का इंजन और फीचर्स?
Tata tiago में कम्पनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल, 1199 सीसी का 3 सिलेंडर, 4 वॉल्व इंजन सेट किया है जो 6000 आरपीएम पर 84.48 bhp की मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम 113 न्यूटन मीटर का पिकटॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।
इसमें आपको 35 लीटर फ्यूल टैंक,150 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 20 किलोमीटर की शानदार माइलेज मिल जाती है।
फीचर्स के तौर पर इसमें पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजेस्टेबल हेडरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टेकोमीटर, ऑडोमीटर, डिस ड्रम ब्रेक्स ग्लोब बॉक्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, सीट बेल्ट वार्निंग इत्यादि शामिल हैं।
कितनी हैं Tata tiago की क़ीमत?
यहाँ हमने Tata tiago XE वेरिएंट की बात करी जिसकी एक्स शोरूम क़ीमत 5.65 लाख रूपये हैं। और इसे आप 90,000 के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े ! Best 10+ Automobile Companies in India, जानें पूरी जानकारी।
Thanks for a marvelous posting! I genuinely enjoyed reading it, you could be
a great author. I will make sure tto bookmark your blog andd will come
back later on. I want to encourage that you continue your
great job, have a nice afternoon! https://glassiuk.wordpress.com/