Best Technology: Share Market के मामलों में Apple ने Samsung को पीछे छोड़कर Global Smartphone के मामलो में पहला स्थान हासिल किया है। International Data Corporation (IDC) और Research Firm Canalys की रिपोर्टों के अनुसार, Apple का Samsung Market Share 20.1% है।
Apple के अलावा ज्यादातर Smartphone Brand को नुकसान का सामना करना पड़ा है। तो आइये इनके बारे में पूरे विस्तार से समझते है। Global Smartphone Market Share के मामले में Apple ने Samsung को पीछे छोड़ दिया है।
International Data Corporation यानी IDC की रिपोर्ट अनुसार, Apple ने Samsung से नंबर-1 Smartphone Brand होन का ताज छीन लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब Apple Smartphone Shipment के मामले में Apple को पीछे छोड़कर Top Smartphone Brands बना लिया है।
Top 5 Smartphone Brands Name List
Sr no. | Smartphone Brands Name List | मार्केट शेयर |
1. | Samsung | 19.4 फीसद |
2. | Apple | 20.1 फीसद |
3. | Oppo | 8.8 फीसद |
4. | Transsion | 8.1 फीस |
5. | Xiaomi | 12.5 फीसद |
Apple को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
इसी तरह Xiaomi का Market Share पिछले साल के 12.7 फीसद से 4.7 फीसद घटकर 12.5 फीसद रह गया है। इसी तरह Oppo का Market Share साल 2023 में साल 2022 के मुकाबले 9.9 फीसद घटकर 9.5 फीसद से 8.8 फीसद रह गया है। इसी दौरन सबसे ज्यादा ग्रोथ Transsion Company का है। इसमें 30.8 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। यह पिछले साल के 6 फीसद के बढ़कर 8.1 फीसदी की गई।
किसकी ब्रांड की क्या रही रैंकिंग
अब हम जानेंगे की इस बार किस ब्रांड की रैंकिंग कितनी है अगर हम Top 3 Smartphone की Brand तो Apple एक ऐसा Brand है, जिनमें Market Share में 3.7 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। Apple साल 2023 में 20.1 फीसद Market Share के साथ पहले पायदान पर काबिज है। पिछले साल में Apple का Market Share करीब 18.8 फीसद हुआ करता था। मतलब इसमें 3.7 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। वही Samsung का Market Share साल 2023 में 13.6 फीसद घटकर 21.7 फीसद से 19.4 फीसद रह गया है।
Apple का अग्रणी Report
Apple 2023 में पहली बार वैश्विक Smartphone उद्योग में अग्रणी बन गई। Company की बाजार में हिस्सेदारी अब 20.1 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को एक Report में यह जानकारी दी। Samsung, जो वर्षों से वैश्विक Smartphone लीडर रहा है, 19.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया।
International Data Corporation(IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट साल दर साल 3.2 प्रतिशत घटकर 2023 में 1.17 Billion Unit रह गई। IDC की वर्ल्डवाइड ट्रैकर टीम के अनुसंधान निदेशक नबीला पोपल ने कहा, “Apple न केवल सालाना सकारात्मक वृद्धि दिखाने वाला शीर्ष 3 में एकमात्र खिलाड़ी है, बल्कि पहली बार सालाना नंबर 1 स्थान भी हासिल करता है।”
Apple ने बढ़ती नियामक चुनौतियों और अपने सबसे बड़े बाजार चीन में हुआवेई से नए सिरे से प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की। Popal ने कहा, “Apple की चल रही सफलता और लचीलापन काफी हद तक प्रीमियम उपकरणों के बढ़ते चलन के कारण है, जो अब बाजार के 20 प्रतिशत से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है, जो आक्रामक ट्रेड-इन ऑफर और ब्याज मुक्त वित्तपोषण योजनाओं से प्रेरित है।”
Market के Top पर रैंकिंग में समग्र बदलाव Smartphone बाजार के भीतर प्रतिस्पर्धा की तीव्रता को और उजागर करता है। IDC के World Cup Mobility और Consumer Device Trackers के समूह उपाध्यक्ष रयान रीथ ने कहा, “Apple ने निश्चित रूप से सैमसंग की रैंक में गिरावट में भूमिका निभाई है, लेकिन समग्र एंड्रॉइड स्पेस अपने आप में विविध हो रहा है।” रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी ब्रांड शाओमी वैश्विक स्तर पर 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें |
Microsoft Copilot: अब Ai में होगा बहुत बड़ा बदलाव
Realme 12 Pro Series 5G: लॉन्च होने जा रहा Realme की बेहतरीन सीरीज
Poco M6 Pro 4G में मिलेंगे शानदार फीचर्स और सुपरफास्ट चार्जिंग, जाने पूरी जानकारी
108MP कैमरा वाले OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन पर आज तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करे ऑर्डर