Technology Trends: Technology आजकल निरंतर परिवर्तन की स्थिति में है और इसमें लगातार इनोवेशन हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्चुअल रियलिटी के बाद इसकी चर्चा और भी तेज हो गई है। AI में भविष्य को आकार देने की क्षमता है, तो वर्चुअल रियलिटी को भविष्य का प्लेग्राउंड कहा जा रहा है। जैसा कि हम 2024 की ओर देख रहे हैं, कई प्रमुख टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स परिदृश्य पर हावी होने, इंडस्ट्री और दैनिक जीवन को बदलने के लिए तैयार हैं। तो आइये उन ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानते है, जिनके आने की वजह से हम सब की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव हुआ हैं।
जेनरेटिव एआई (Generative AI)
उन सब ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी में से सबसे पहले स्थान पर Generative AI है। जो एक तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। जो नए Data Develop करने में सक्षम है। इसका उपयोग हमलोग फोटो, वीडियो, म्यूजिक, और लेसन बनाने में करते हैं Generative AI का उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि आर्ट्स, डिजाइन, और एंटरटेनमेंट, तो Generative AI ने भी ऐसे कई बदलाव किये हैं।
साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security)
अभी के समय में साइबर सुरक्षा एक जरूरी मुद्दा है क्योंकि हम, आप पर पूरी दुनिया ज्यादातर डिजिटल रूप से जुड़े हुए हैं। साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजियां हमारे डेटा और सिस्टम को साइबर हमलों से बचाने में मदद करती हैं। साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजीज में फायरवॉल, एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर, और 2 फेक्टर सर्टिफिकेशन शामिल हैं।
सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन (Sustainable Technology Solution)
इस Technology के दूनिया में अभी भी जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है, और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन इस समस्या से निपटने में मदद कर सकते हैं। सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन पर्यावरण के अनुकूल हैं और ऊर्जा और संसाधनों का संरक्षण करते हैं। सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स में सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, और एनर्जी एफिशिएंसी शामिल हैं।
क्लाउड कंप्यूटिंग और DevOps (Cloud Computing and DevOps)
क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसा सर्विस है जो हर User को Internet पर कंप्यूटिंग संसाधनों तक पहुंच प्रदान करती है। DevOps एक डिवेलपमेंट प्रोसेस है जो डिवेलपमें, ऑपरेशन, और सिक्योरिटी को इंटीग्रेट करती है। क्लाउड कंप्यूटिंग और DevOps दोनों ऑर्गेनाइजेशन्स को ज्यादा स्किल्ड से और प्रभावी ढंग से काम करने में मदद कर सकते हैं। यह भी Technology का बहुत बड़ा अब्दलाव है।
डेटा साइंस और एनालिसिस (Data Science and Analysis)
डेटा साइंस और एनालिसिस भी हमारे जीवन को विकसित करने में और इस दुनियां को डेवलप करने में किया जाता है। डेटा साइंस और पैटर्न को ट्रेंड सर्च करने के लिए किया जाता है. डेटा साइंस और एनालिसिस का उपयोग अलग अलग उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि बिजनेस के फैसले लेना, प्रॉडक्ट डिवेलपमेंट और कस्टमर सर्विस।
ह्यूमेन-कंप्यूटर इंटरैक्शन (Human-Computer Interaction)
ह्यूमेन-कंप्यूटर इंटरैक्शन Computer और इंसान के बीच बातचीत का अध्यन करती है। ह्यूमेन-कंप्यूटर इंटरैक्शन का उपयोग ज्यादा User के लिए अनुकूल और प्रभावी इंटरफेस बनाने के लिए किया जाता है। ह्यूमेन-कंप्यूटर इंटरैक्शन में ग्राफिक्स, यूजर एक्सपीरिएंस, और वॉइस रिक्गनिशन भी शामिल हैं।
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology)
Blockchain Technology एक तरह का डीसेंट्रलाइज्ड डेटाबेस है, जो लेनदेन को सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से रिकॉर्ड करता है। Blockchain का ज्यादातर उपयोग अलग अलग उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे कि फाइनेंस, हेल्थ सर्विस और सप्लाई चेन मैनेजमेंट।
फुल-स्टैक वेब डिवेलपमेंट (Full-stack web development)
फुल-स्टैक वेब डिवेलपमेंट एक प्रक्रिया है, जिसमे वेब एप्लिकेशन्स के सभी पहलुओं को डिवेलप किया जाता है। जो फ्रंट-एंड, बैक-एंड, और डेटाबेस पर काम करता है। और फुल-स्टैक वेब डिवेलपर्स को वेब एप्लिकेशन के बनाने में एक्सपर्टीज होती है।
वर्चुअल रियलिटी/ऑग्यूमेंटेड रियलिटी (Virtual Reality/Augmented Reality)
वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्यूमेंटेड रियलिटी (AR) Technology User को एक आभासी या संवर्धित रियलिटी में लाने के लिए डिजाइन की गई हैं. VR और AR का उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, और ट्रेनिंग Technology की दुनियां में इसका नहुत बाद रोल Play करता हैं।
रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन (Robotics Process Automation)
रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन(RPA) एक तरह का ऑटोमेशन है। जो इंसान द्वारा किए जाने वाले काम को रोबोटों से कराया जाता है। चाहे वो किसी मशीन को बनाना हो या कोई अन्य कार्य करना हो उनके लिए यह काफी योगदान साबित हुआ हैं।
यह भी पढ़ें |
रिलायंस जियो ने लांच किया Jio Brain नामक AI प्लेटफॉर्म, जो 6G नेटवर्क को करेगी विकसित
5g innovation lab: रिलायंस Jio और Oneplus करेंगे ‘5G इनोवेशन लैब’ की स्थापना, जाने पूरी जानकारी
DeepFake क्या है? कैसे पहचाने? कितना है खतरनाक? जाने पुरे कहानी !