Teddy Business idea: अगर आप भी अपने सपनों का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन कम पैसों के कारण आपके सपनों को पंख नहीं लग पा रहे, तो इसके लिए घबराये नहीं, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसमें न केवल कम निवेश की जरूरत है, बल्कि मुनाफा भी शानदार है।
इस बिजनेस को आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं, और आपको ग्राहकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बिजनेस की, जो आजकल बाजार में धूम मचा रहा है, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
सबसे पहले जरुरी है मार्केट रिसर्च
वैसे तो खिलौना मैनुफैक्चरिंग कारोबार शुरू करने की प्लानिंग से पहले मार्केट रिसर्च करना जरूरी है। पर्याप्त और अच्छी तरह किए गए रिसर्च से आपको अपना बिजनेस मॉडल तैयार करने में मदद मिलेगी। इससे आप अपने कॉम्पिटीटर और टारगेट ऑडिएंस से काफी कुछ सीखते हैं।
इस बिज़नेस को कैसे शुरू करें
किसी भी बिजनेस को शुरू करने में बड़ा वित्तीय जोखिम उठाना सही नहीं रहता है। इसलिए शुरुआत में आपको छोटे लेवल से ही बिजनेस शुरू करना चाहिए, फिर आप इसे धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं। अगर आप खिलौनों का बिजनेस करना चाहते हैं तो सॉफ्ट टॉयज और टेडी बनाने का बिजनेस अपने घर से ही आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत भी नहीं है। आप इसे केवल 40,000 रुपये लगाकर भी शुरू कर सकते हैं।
कितना होगा मुनाफ़ा
यदि आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर सॉफ्ट टॉयज शुरू करते हैं तो आपको इसमें कम से कम 35-40 हजार रुपये का निवेश करना होगा। इसमें करीब 15 हजार रुपये के रॉ मटीरियल्स से आराम से 100 यूनिट सॉफ्ट टॉयज और टेडीज बना सकते हैं।
वहीं एक सॉफ्ट टॉय या टेडी को मार्केट में बेचने पर आपको 250-400 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं। इस तरह अगर आप महीने में एक हजार यूनिट बेच देते हैं तो आपको कम से कम एक लाख रुपये की कमाई आसानी से हो जाएगी, कम बजट वालो के लिए यह बिज़नेस एक बेस्ट विकल्प है।
ये भी पढ़े ! Best Business Idea: कम निवेश में शुरू करे ये खास बिज़नेस, हर महीने होगी मोटी कमाई।
Image by Google
Heya just wannted to givee you a brief heads up and let you now a ffew of the images aren’t loading
correctly. I’m not sure why but I think its a linking issue.I’ve tried it iin two different internet browsers and both
show the same outcome. https://Yv6bg.mssg.me