Telegram Channel Monetization: यदि आपके पास भी एक टेलीग्राम चैनल है और उसमें भारी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं और आपके टेलीग्राम चैनल के लोग काफी एक्टिव रहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है क्योंकि हाल ही में टेलीग्राम चैनल के लिए मोनेटाइजेशन का ऑप्शन इनेबल कर दिया गया है जिसके अनुसार आप अपने टेलीग्राम चैनल से एड रेवेन्यू के जरिए पैसा कमा पाएंगे।
जिस प्रकार यूट्यूब एड रेवेन्यू अपने क्रिएटर के साथ सांझा करता हैं ठीक उसी प्रकार टेलीग्राम भी अपने क्रिएटर यानी कि ग्रुप एडमिंस के साथ एड रेवेन्यू का कुछ हिसा शेयर करेंगी। इस बात का ऐलान कंपनी के बड़े अधिकारियों द्वारा किया गया है तो चलिए इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं और कंपनी के इस प्लान पर पूरी डिटेल से चर्चा करते हैं
अब होंगे Telegram Channel Monetization
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीग्राम कंपनी द्वारा ऐलान कर दिया गया है कि अब टेलीग्राम के एडमिंस को एड के तहत कमाई करने का अवसर दिया जाएगा और उन्हें कंपनी द्वारा एड रिवेन्यू का 50% दिया जाएगा। यानी कि बड़े ग्रुप के मालिकों को योजना से काफी तगड़े लेवल की यह कमाई होने वाली है।
कब होंगे Telegram Channel Monetization ?
जैसा कि हमने आपको बताया कि टेलीग्राम अपने ग्रुप एडमिंस को एड रेवेन्यू का 50 फीसदी हिसा शेयर करेगा लेकिन यदि आपके दिमाग में यह प्रश्न उठ रहा है कि यह कब से शुरू किया जाएगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 मार्च से यह योजना लागू कर दी गई है जिसके अनुसार हर एक टेलीग्राम ग्रुप को मोनेटाइज किया जाएगा इसके बाद ग्रुप एडमिन्स की बंपर कमाई होने वाली है।
Telegram Channel Monetization: 100 देश में किया गया लागू
टेलीग्राम ने अपना मोनेटाइजेशन का ऑप्शन 100 देश में लागू किया है जिसके अनुसार 100 देश में से हर एक देश के सभी टेलीग्राम ग्रुपस को मोनेटाइज किया जाएगा और इनमें इंडिया, यूके,यूएसए, चीन,जापान ,कनाडा आदि भी शामिल है। अब हर प्रकार के टेलीग्राम ग्रुप को टेलीग्राम कंपनी द्वारा मोनेटाइज किया जाएगा।
ब्लॉक चैन से होगी भारी कमाई
टेलीग्राम कंपनी द्वारा टेलीग्राम ग्रुप के एडमिन को जो एड रेवेन्यू का 50 फ़ीसदी हिस्सा दिया जा रहा है उसे रिवॉर्ड का नाम दिया गया हैं और यह रिवॉर्ड Toncoin की तरफ से टोन ब्लॉकचेन के रूप में दिया जाएगा और इसकी शुरुआत कल यानी कि एक मार्च से की गई है।
हो गए हैं ब्रॉडकास्ट चैनल व्यूज एक ट्रिलियन से पार
आपकी जानकारी के लिए बता दें की टेलीग्राम ने अपनी एक नई रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार टेलीग्राम के ब्रॉडकास्ट चैनल के व्यूज एक ट्रिलियन से पार जा चुके हैं लेकिन बताया जा रहा है कि उनमें से सिर्फ 10% व्यूज ही मोनेटाइजेशन का फायदा उठा रहे हैं। लेकिन अब सभी ग्रुप को टेलीग्राम द्वारा मोनेटाइजेशन का ऑप्शन दिया जाएगा।
हुआ Toncoin की कीमत में भी इजाफा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीग्राम द्वारा मोनेटाइजेशन के ऑप्शन के बाद Toncoin के प्राइस मे भी काफी इजाफा देखने को मिला है बताया जा रहा है कि Toncoin के प्राइस मे 40% का इजाफा देखने को मिला है इसके बाद इसकी कीमत 2.18 डॉलर अगर उनकी इंडियन रुपीस में बात करें तो यह 218 रु. प्रति Toncoin तक पहुंच गई है।
टेलीग्राम ने अभी तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं की है कि किस प्रकार से टेलीग्राम ग्रुप को मोनेटाइज किया जाएगा और एडमिन से किस प्रकार अपने टेलीग्राम ग्रुप को मोनेटाइज कर पाएंगे। और जैसे ही इस बारे में कोई जानकारी हमें प्राप्त होती है हम तुरंत आपको इसके बारे में जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें |
1000 Rupees Roj Kaise Kamaye In Hindi: इन जबरदस्त तरीकों से रोज कमाए 1000 रुपये !
15 साल के बाद ही इन 5 तरीकों से कमाए पैसा!
Instagram Se Paise Kaise Kamaye: Instagram से भर के आएंगे पैसे, इन Tips को करे Follow