Teri baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 1: “तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया “ फ़िल्म के हीरो शाहिद कपूर हैं अगर आप मूवीज शौकीन हैं तो आपको पता होगा की शाहिद कपूर की प्राणी फिल्मो ने सिनेमाघरो के पर्दो पर ताबड़तोड़ धूम मचाई थी शाहिद कपूर के एक्शन और एक्टिंग के टेलेंट के लोग दीवाने हैं शायद इसी वजह से इनकी सभी फिल्मे हिट होती हैं।
ज़ब शाहिद कपूर की कोई नई फ़िल्म आने वाली होती हैं तो एनिमल मूवी की तरह एडवांस टिकटो की बुकिंग सिनेमाघरो में शोर मचाती हैं।
इसके विपरीत यदि हम बात करें कृति सेंनन की जो एक बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिसे शाहिद कपूर के साथ “ तेरी बातो मे ऐसा उलझा जिया “ में देखा जायेगा। इनके रोमांटिक एक्शन और खूबसूरती के लोग भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में लोग दीवाने हैं इनकी भी पुरानी फिल्मो ने काफ़ी तगड़े लेवल की धूम मचाई हैं।
लेकिन अब कुछ अलग ही होने वाला हैं क्योंकि “तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया “ फ़िल्म में शाहिद कपूर और कृति सेंनन को एक साथ देखा जायेगा जिससे काफ़ी ज्यादा आशा हैं की यह फ़िल्म हिट होने में काफ़ी रफ्तार पकड़ेगी।
जैसा की हमने आपको बताया की “ तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया “ फ़िल्म 9 फ़रवरी को रिलीज होने वाली थी और इसमें कल यानि की 9 फ़रवरी को सिनेमाघरो में काफ़ी बड़े लेवल की धूम मचाई हैं और करोड़ो की कमाई की हैं टो चलिए जानते हैं को इसकी ओपनिंग किंतने करोड़ की थी??
Teri baaton Mein Aisa Uljha Jiya, Box Office Collection Day 1:
“तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया “ के बारे में sacnilk ने अपने ताज़ा आंकड़े बताये हैं जिसके अनुसार पुरे 6 करोड़ के साथ इस फ़िल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की हैं लेकिन इतना ही नहीं यदि हम पीवीआर, आईनेक्स में हुई “ तेरी बातो में ऐसा उपझा जिया की एडवांस बुकिंग की बात करें टो यह लगभग 24 हजार टिकटे हैं और बताया जा रहा हैं की सोनपोलीक्स में करीबन 7 हजार टिकटे एडवांस में बुक की जा चुकी हैं।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया फ़िल्म के ओपनिंग आंकड़े जो की 6 करोड़ बताये गए हैं यह कल का data हैं रात भर में इनमे काफ़ी बदलाव आया होगा और इसकी एडवांस बुकिंग में भी काफ़ी ज्यादा बूम आया होगा। इस फ़िल्म से भी काफ़ी आशा हैं की यह अपने बजट से काफ़ी गुना ज्यादा कमाई करेगी यदि आपको इसके बजट के बारे में नहीं पता टो निचे दिए गए पैराग्राफ को पढ़े।
“तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया “ फ़िल्म का कुल बजट
कई मिडिया रिपोर्ट्स के द्वारा बताया जा रहा है की “तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया “ में शाहिद कपूर और कृति सेंनन का एक रोमांटिक सीन था जिसे इस मूवी से हटा दिया गया हैं लेकिन इसका कारण अभी तक जी बताया गया हालांकि रोमांटिक सीन दर्शकों को ज्यादा पसंद आते हैं।
तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया फ़िल्म में कृति सेंनन और शाहिद कपूर की प्रेम कहानी दिखाई गयी हैं जिसमे कृति सेंनन एक रोबोट का रोल कर रही हैं और शाहिद कपूर को उनसे प्यार हो जाता है इसके बाद वह इन्हे अपने घर लेकर जाता है घर पर किसीको इनके बारे में पता नहीं होता की यह एक रोबोट हैं काफ़ी कन्फूज़न के साथ इस मूवी में मजेदार और कॉमेडी सीन भी शामिल हैं इसी के साथ यह मूवी एक्शन और रोमांटिक सीन्स यानि की प्यार भरी हैं इसने पहले ही दिन से लोगो को अपना दीवाना बना लिया हैं।
यदि हम इस मूवी के बजट की बात करें तो सभी मिडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों के अनुसार इसका बजट 75 करोड़ रु. हैं और आशा हैं की यह मूवी अपने बजट को एक महीने से भी कम समय में रिकवर कर लेगी।
यह भी पढ़ें |
What’s up every one, here every person is sharing these kinds of familiarity,
thus it’s pleasant to read this webpage, and I used to go to see this website every day. https://z42mi.mssg.me/