Tesla Cybertruck in Hindi: Elon Musk की कंपनी टेसला ने 2019 मे अपना इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक Cybertruck दुनिया के सामने पेश किया था। जहां उस समय इस ट्रक को सिर्फ एक कोन्सेप्ट के रूप मे दिखाया था और उस समय उन्होने बोला था की इसे अभी सड्को पर आने मे समय लगेगा, और अब वो समय भी आ गया है जिसमे लोगो ने टेसला के साइबरट्रक को सड्को पर देख लिया है.
लेकिन लोगो को इसके प्राइस और इसकी पावर को जानना है, इसी रिसपोन्स को देखते हुए हमने काफी रिसर्ज करने के बाद यह आर्टिकल लिखा है, इस आर्टिकल मे हम आपको Tesla Cybertruck के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे इसकी स्पीड, पावर, प्राइस, फीचर्स आदि जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
Tesla Cybertruck Features
इस ट्रक का डिजाइन काफी यूनिक है, इसी के साथ इस ट्रक मे काफी ज्यादा फिचर्स मिलते है जैसे 18.5 इंच की टच स्क्रीन जिसमे सारे कंट्रोल दिये गए है, इस ट्रक मे पीछे बैठने वालों के लिए भी 9.4 इंच की स्क्रीन दी गयी है इसके साथ ही इसमे शानदार म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है जो की 15 स्पीकर के साथ आता है।
Tesla Cybertruck Price
वेरियंट | कीमत (डॉलर में) | कीमत (रुपये में) |
Cyberbeast (AWD) | 99,990 | 83.29 लाख रुपए |
Dual-motor AWD | 79,990 | 66.63 लाख रुपए |
Cybertruck (RWD) | 60,990 | 50.80 लाख रुपए |
टेसला साइबरट्रक का अगला बैच 2024 मे शुरू होगा, अभी भी केवल डुअल-मोटर और ट्राई-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की जाएगी। एलोन मस्क की फैक्ट्री से बाहर निकलती हुई साइबरट्रक के प्रोडक्शन मॉडल की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर अपलोड हुई है, शुरुवात मे केवल 10 ग्राहको को ही डिलिवरी दी जाएगी।
Tesla Cybertruck: RWD, AWD और साइबरबीस्ट की पावर और परफ़ोर्मेंस
इस ट्रक को कंपनी ने तीन अलग-अलग वेरिएंट मे निकाला है, जिसमें रियर व्हील ड्राइव (RWD), डुअल मोटर साइबरबीस्ट और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट शामिल है। तीनों की प्राइस भी अलग-अलग है, और तीनों मे दी गयी पावर भी अलग-अलग है।
Tesla Cybertruck Interior
टेस्ला साइबरट्रक का इंटीरियर डिज़ाइन बेहतरीन है. इसमें फ़ुल ग्लास रूफ़ का इस्तेम्मल किया गया है. इसमें 18.5 इंच की एक दमदार टचस्क्रीन और पिछली सीट के लिए 9.4 इंच की टचस्क्रीन दी गई है. कंपनी ने इसमें बिल्ट-इन हेपा फ़िल्टर और 15 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया है |
इस मॉडल में कोई अलग ड्राइवर डिस्प्ले नहीं है, इसके बदले फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट स्क्रीन है,सेंटर कंसोल काफी सिंपलिस्टिक है और डैशबोर्ड से नहीं जुड़ा है. |
Tesla Cyberbeast
टेसला साइबरबीस्ट ट्रक को लेकर कंपनी का दावा है की यह ट्रक एक सिंगल चार्ज मे 514 किमी. तक की रेंज देता है, जिस रेंज को एक्सटेंडर की मदद से 708 किमी. तक बढ़ाया जा सकता है। यह ट्रक महज 2.6 सेकंड मे ही 0-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है इसकी टॉप स्पीड 209 किमी./घंटा है और यह वेरियंट 4989 किलो तक का वजन खींच सकता है।
Tesla Cyber Truck AWD
Tesla Cybertruck AWD वेरियंट को लेकर कंपनी का कहना है की यह ट्रक 547 किमी. की रेंज देती है, और एक्सटेंडर की मदद से इसको 756 किमी. तक बढ़ाया जा सकता है इसे 0-100 किमी./घंटा की रफ्तार पकड़ने मे 4.1 सेकंड का समय लगता है इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है, और यह ट्रक तकरीबन 4989 किलो तक का वजन खींच सकता है।
Tesla Cyber Truck RWD
Tesla Cybertruck RWD को लेकर कंपनी का कहना है की इसका एक्जेलरेशन और रेंज थोड़ा कम है, इस ट्रक को साल 2025 तक लॉन्च किया जाएगा, ये ट्रक एक सिंगल चार्ज मे 402 किमी की रेंज देगा, और 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने मे इसे 6.5 सेकंड का समय लगेगा इस ट्रक की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है और यह ट्रक 3401 किलो तक का वजन खींच सकता है।
— Enginerd32 (@timmerenginerd) March 7, 2024
Tesla Cybertruck: फास्ट चार्जिंग सिस्टम
टेसला ने अभी तक इनके बेटरी पैक के बारे मे कोई जानकारी नही दी है, लेकिन इसमे 250KW तक की फास्ट चार्जिंग के लिए 800V की चार्जर क्षमता की सुविधा दी गयी है यह चार्जर इतना फास्ट है की केवक 15 मिनट मे ही बेटरी इतनी चार्ज कर देता है जिससे की ट्रक से 218 किमी तक की रेंज मिलेगी।
ये भी पढ़े:
Elon Musk Starlink Internet: जाने क्यों नहीं चलेगा Iphone में Elon Musk के Company का Internet
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google