Tesla In India: इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिकल व्हीकल कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत मे एंट्री करने वाली है, टेस्ला भारतीय बाज़ार मे उतारने का आधिकारिक एलान कर चुकी है, जल्द ही भारत की सड़कों पर टेस्ला दौड़ती हुई नजर आने वाली है इलॉन मस्क की कंपनी भारत मे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाने वाली है, अब इसके बारे मे थोड़े अपडेट सामने आए है।
पीयूष गोयल ने किया ये दावा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य एंव उधोग मंत्री पीयूष गोयल का यह कहना है की इलॉन मस्क न सिर्फ भारत मे टेस्ला का प्लांट लगाने जा रहे है, बल्कि भारत मे टेस्ला का पूरा सिस्टम तैयार करने जा रहे है इसका म्मतलब यह है की टेस्ला कंपनी भारत मे अपने विभिन्न इलेक्ट्रिकल व्हीकल लॉन्च करने वाली है, कंपनी अपने ज्यादा कंपोनेंट को स्थानीय स्तर पर भारत मे सोर्स करेगी।
इसलिए ही सरकार ने कई पीएलआई योजनाओ को शुरू किया है ताकि आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को बढ़ावा दिया जा सके।
टेस्ला की भारत एंट्री मे साफ हुई राह
भारत सरकार ने हाल ही मे नई ईवी पॉलिसी का ऐलान किया है, जिससे टेस्ला की भारत एंट्री का रास्ता तैयार हुआ है, भारत ने ईवी के आयात पर टैक्स की भी छूट दी है जिसकी मांग टेस्ला लंबे समय से करती आ रही है हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए कंपनी को 3 साल के भीतर ही भारत मे अपने कारो की मैन्युफैक्चरिंग की शुरुवात करनी होगी।
अगले सप्ताह भारत मे आ रहे इलॉन मस्क
खबरों के अनुसार, टेस्ला ने जर्मनी स्थित अपनी फैक्ट्री मे भारतीय बाज़ार को ध्यान मे रखते हुए मॉडल बनाना शुरू कर दिये है, और अब टेस्ला की टीम भारत आकर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह भी फाइल करने वाली है की कंपनी द्वारा भारत मे किस जगह पर कारो का निर्माण किया जाएगा इलॉन मस्क खुद 21-22 अप्रैल को भारत आने वाले है, ऐसा अनुमान है की इलॉन मस्क अपनी इस यात्रा मे 2 से 3 बिलियन के डॉलर का निवेश का एलन कर सकते है।
भारत मे टेस्ला निवेश के लिए कौन-कौनसे राज्य चुने गए है?
कार निर्माता ने यह भी संकेत दिया है की इस साल के आखिर तक भारत मे विनिर्माण सयंत्र के लिए जगह को अंतिम रूप दे सकता है, जिसमे कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित कई राज्यो को शामिल किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के पास गुजरात मे सिर्फ जमीन ही नहीं, बल्कि अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पूरे देश मे निर्यात करने के लिए बदरगाहों पर भी नजर उड़ाए है। सानंद जैसी जगहो से गुजरात मे कांडला-मुद्रा बन्दरगाह की नजदीकी ईवी निर्माता मदद कर सकती है, राज्य सरकार ने कथित तौर पर बेचारजी और धोलेरा जैसी जगहो पर भी जमीन की पेशकश की है।
टेस्ला की कई बेहतरीन बिकने वाली कारे
टेस्ला फिलहाल भारत मे अपनी इलेक्ट्रिक कारे नही बेचती है, इसका मुख्य कारण अधिक आयात शुल्क है लेकिन अब जल्द ही टेस्ला भारत मे देखने को मिलने वाली है, वैश्विक स्तर पर टेस्ला कई बेहतरीन बिकने वाली कारे पेश करती है, जैसे Model 3, Model S, Model Y और Model X आने वाले समय मे यह कारे भारत मे भी देखने को मिलेंगी।
ये भी पढ़े:
Xiaomi SU7: Tesla को टक्कर देने, स्मार्टफोन बनाने वाली Xiaomi ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार !
सिंगल चार्ज मे 800 KM चलेगा Tesla Cybertruck, टॉप स्पीड होगी 210 किलोमीटर प्रति घंटा !
Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max : Xiaomi की ये EV देगी Tesla और Porsche को टक्कर
Long Range Electric Cars: घर लाये ये दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।