Tesla layoffs: टेस्ला एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है, जो की आज के समय मे काफी चर्चा मे बनी हुई है विश्व के कई देशो मे टेस्ला ने अपनी कारों को लॉन्च किया है और अब जल्द ही टेस्ला अपनी कारों को भारतीय बाज़ार मे भी उतारने वाली है। लेकिन कुछ समय पहले ही टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने कंपनी मे काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसकी वजह से कई कर्मचारियों क पसीने छूट गए है, खबर यह है की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला मे बड़ी छंटनी होने जा रही है, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने कंपनी के लगभग 10% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है।
टेस्ला कंपनी मे क्यों हो रही छंटनी
इलॉन मस्क ने कर्मचारियों की छंटनी के बारे मे जानकारी देने के लिए एक ईमेज भेजा है, जिसमे उन्होने लिखा है की कंपनी को एक और स्टेप आगे बढ़ाने पर काम किया जा रहा है, जिसके लिए उत्पादकता बढ़ाने के लिए लागत मे कमी कम करने की आवश्यकता है। सभी पहलुओ की सही ढंग से की गई समीक्षा के बाद ही यह फैसला किया गया है की वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की संख्या मे 10% की कटौती की जाएगी।
This is reportedly the email Elon Musk sent to Tesla $TSLA employees regarding its plans to layoff more than 10% of its global workforce pic.twitter.com/afcAGJOt5a
— Evan (@StockMKTNewz) April 15, 2024
कम से कम 14 हज़ार कर्मचारियों की हो जाएगी छुट्टी
टेस्ला कंपनी मे पिछले साल 1,40,473 कर्मचारी थे पिछले साल मे यह आंकड़ा दोगुना हो चुका है, कंपनी अपने ऑस्टिन और बर्लिन प्लांट का उत्पादन बढ़ाना चाहती है, यदि पूरी दुनिया मे यह छंटनी हुई तो कम से कम 14 हज़ार कर्मचारियों की छुट्टी होना तय है, पिछले महीने कंपनी ने जो बिक्री के आंकड़े जारी किए थे उनमे काफी गिरावट देखने को मिली थी, इलॉन मस्क का मानना है की उत्पादकता बढ़ाने के लिए लागत मे कमी करने की आवश्यकता है।
इलॉन मस्क बोले तरक्की के लिए कोस्ट कटिंग है जरूरी
इलॉन मस्क के अनुसार टेस्ला अपनी तरक्की के अगले फेज की और आगे बढ़ रही है इसके लिए हमें कोस्ट कटिंग और प्रोडक्शन बढ़ाने के हर तरीके को आजमाना होगा, इसमे पाया गया की हमे अपनी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या मे लगभग 10% की कटौती फिर से करनी होगी, मुझे ऐसा निर्णय लेने से नफरत होती है, लेकिन यह बेहद जरूरी है।

इससे पहले कब हुई थी छंटनी
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वैभव तनेजा ने जनवरी मे कहा था की हमे एक-एक पैसा बचाने की कोशिश करनी चाहिए, और हमारे पास एक मजबूत टीम है जो इस दिशा मे काम कर रही है, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले टेस्ला ने साल 2022 मे भी लगभग 10% कर्मचारियों की छंटनी की थी।
कम हो सकती है बिक्री
विशेषज्ञों का कहना है की कंपनी ने अपने नए मॉडल साइबरट्रक के निर्माण की गति को धीमी कर दिया है, जिससे आने वाले समय मे इसकी बिक्री कम होने की संभावना जताई जा रही है, कंपनी के वित्तीय अधिकारी वैभव तनेजा ने कंपनी की कमाई के बारे मे बताया है की कमाई को बढ़ाने के लिए हम हर संभाव कोशिश कर रहे है।
ये भी पढ़े:
Xiaomi SU7: Tesla को टक्कर देने, स्मार्टफोन बनाने वाली Xiaomi ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार !
सिंगल चार्ज मे 800 KM चलेगा Tesla Cybertruck, टॉप स्पीड होगी 210 किलोमीटर प्रति घंटा !
Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max : Xiaomi की ये EV देगी Tesla और Porsche को टक्कर
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।