Thailand Trip: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में विदेश की यात्रा करने का बना रहे है प्लान तो थाईलैंड ट्रिप आपके लिए एक अच्छी डेस्टिनेशन साबित हो सकती है। गौरतलब है कि थाईलैंड में प्राकृतिक सौंदर्यता और शानदार नजारों की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही थाईलैंड अपनी नाइट लाइफ के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां की नाइट लाइफ का लुत्फ लेने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं।
यहां पर आपको ऐसे ढेर सारे आईलैंड मिलेंगे जो आपकी ट्रिप को शानदार बना देंगे। अगर इन गर्मियों की छुट्टी में आप थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे थे और किन्हीं वजहों से आप नहीं जा पा रहे थे, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार थाईलैंड ट्रिप प्लान लेकर आया है, जिसकी सहायता से आप आसानी से पूरा थाईलैंड घूम सकते हैं। तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
फ्लाइट से होटल तक की मिलेगी कई सुविधा
जानकारी के लिए आपको बताते चलु कि, IRCTC के थाईलैंड ट्रिप के पैकेज का नाम Treasures of Thailand ex Mumbai है। और IRCTC की इस ट्रिप पैकेज की अवधि 4 रात और 5 दिनों की है। बता दें IRCTC आपको इस ट्रिप में फ्लाइट से लेकर होटल खाने पीने और घूमने तक की की सुविधा को प्रधान करेगी।
इसके आलावा IRCTC का ट्रैवल मोड प्लान का होगा। और IRCTC का ट्रैवल डेस्टिनेशन थाईलैंड का मशहूर शहर बैंकॉक और पटाया है, जहां आप घूम सकेंगे। वैसे तो IRCTC ने इस ट्रिप के पैकेज की अवधि 4 रात और 5 दिनों की निर्धारित की है। अगर आप थाईलैंड ट्रिप करना चाहते हैं तो आप यह 31 जुलाई से 4 अगस्त तक कर पाएंगे।
इस ट्रिप में मिलेगी कई खास सुविधाएं
वैसे तो IRCTC थाईलैंड आने जाने के लिए दोनों ओर से फ्लाइट की टिकट देगा। इसके अलावा आपको होटल की सुविधा भी मुहैया कराएगा। इसके साथ ही इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का भी इंतजाम IRCTC की ओर से ही रहेगा। यह ट्रिप आपके लिए बहुत ही ज्यादा यादगार पल रहने वाला है।
इस ट्रिप में कितना देना होगा किराया
आपको बताते चले कि, अगर आप इस ट्रिप पर अकेले जाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 61,200 रुपए IRCTC को चुकाने होंगे। वहीं अगर दो लोग इस साथ थाईलैंड ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो यह किराया और कम हो जाएगा। दो लोगों के साथ IRCTC प्रति व्यक्ति 56,900 रुपये में भी थाईलैंड की सैर करा रहा है।
जबकि तीन लोगों के प्रतिव्यक्ति 56,900 रुपये शुल्क देना होगा। अगर इस ट्रिप पर बच्चों को ले जाना चाहते हैं उसका भुगतान अलग से करना होगा। 2 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड साथ 52,600 और बिना बेड के 47,200 रुपये देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
मिली हुई जानकारी के मुताबिक पता चला है कि, IRCTC की ओर से थाईलैंड टूर पैकेज की जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर आप थाईलैंड ट्रिप के मनमोहक है और वहां के शानदार नजारों को देखना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है, जिसका उठाकर आप थाईलैंड घूम सकते हैं।
ऐसे करें इस ट्रिप की बुकिंग
जानकारी के लिए आपको बताते चले कि, यदि आप थाईलैंड टूर की बुकिंग करना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों पर जाकर भी इसकी बुकिंग करा सकते हैं। पैकेज से जुड़ी और जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
Indore Travel: एक दिन में करें इंदौर की इन 5 खास जगहों की सैर।
Bangkok Tour Package: IRCTC ने लांच किया वीजा फ्री Bangkok का सबसे सस्ता पैकेज।
IRCTC Bali Tour Package: बाली घूमने के लिए IRCTC ने लांच किया स्पेशल टूर पैकेज, जानें पूरी जानकारी।
Wettest Places in India: गर्मियों में राहत पाने के लिए करें, जरूर करें इन जगहों की ट्रिप।
Srilanka Tour Package: IRCTC का शानदार टूर पैकेज, कम बजट में करें श्रीलंका का कोना-कोना सैर।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google