Renault Duster: रेनॉ ने साल 2012 में रेनो डस्टर को इंडियन मार्केट में लांच किया था। उस समय इसका क्रेज लोगों में बहुत था, लेकिन इसका नए एमिशन नॉर्म्स पर खरा नहीं उतरने की वजह से इसकी सेल में गिरावट आ गई, जिसकी वजह से इसे साल 2022 में इंडियां में बंद कर दिया गया था। एक बार फिर से कंपनी डंस्टर की भारत में वापसी कराने जा रही है।
एक बार फिर से रेनॉ ने आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट के लिए नई जनरेशन डस्टर एसयूवी से पर्दा हटाने का जानकारी दी है, जिसे साल 2024, दिसंबर या 2025 की शुरुआत में लांच कर दिया जायेगा, तो चलिए इस अपकमिंग कार के बारे में जानते है।
Renault Duster धाकड़ लुक के साथ मारेगी एंट्री
रेनॉ बहुत जल्द इस कार को लाइनअप में दो ए-सेगमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ शामिल किया जायेगा। इसके आलावा ग्लोबल मॉडल डेसिया बिगस्टर एसयूवी पर बेस्ड अपकमिंग रेनॉ डस्टर का 29 नवंबर, 2023 को पुर्तगाल में ग्लोबल डेब्यू किया गया था। अब खबर आ रही है कि, कंपनी Renault Duster को साल 2024, दिसंबर या 2025 की शुरुआत में लांच करेगा।
Renault Duster दमदार इंजन
रेनॉ ने बताया है कि नई डस्टर के केबिन में खूब सारे नए फीचर्स मिलेंगे, जिसमें नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सूट, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, नया स्टीयरिंग व्हील, नई डिजाइन का सेंटर कंसोल और नए गियरनॉब के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री शामिल किया जायेगा।
इसके आलावा रेनॉ डस्टर की नई पीढ़ी को 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड, 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेंगे।
Renault Duster फीचर्स
अब बात आती है नई Renault Duster की फीचर्स की तो नई जनरेशन की डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। नई Renault Duster में 7 सीटर मॉडल और 5-सीटर मॉडल में लॉन्च किया जायेगा। नई रेनो डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से इसमें एडवांस ड्राइविंग और कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।
इसके आलावा कंपनी ने इसमें 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इस कार में 1.6L ई-टेक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन हो सकता है, जोकि 140bhp की मैक्स पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।
Renault Duster Price in India
नई वाली Renault Duster के कीमत की बात करें तो कंपनी ने रेनॉल्ट डस्टर 7 सीटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसके आलावा इस कार को भारत में साल 2025 के शुरुआत तक में लांच कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े ! 5.65 लाख की Tata Tiago पर मिल रहा ₹90,000 का जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द उठाये मोके का फायदा, यहाँ देखे डिटेल !