Simple Energy One Electric Scooter: आजकल स्कूटर्स का क्रेज दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है आजकल हर एक स्टूडेंट के पास स्कूटर देखने को मिल जाता है. लेकिन यदि बात है की जाये सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर कौन सा है? जो सिंगल चार्ज पर कम से कम 200 किलोमीटर तक की रेंज दें?
तो इसी क्वेश्चन का आंसर देने के लिए हमने 212 किलोमीटर की सिंगल चार्जिंग पर रेंज देने वाला स्कूटर खोज लिया है जिसका नाम है Simple energy one electric scooter! इसका डिजाइन एकदम रापचिक रखा गया है जिसमें रेड और वाइट कलर कांबिनेशन क्या ही जबरदस्त है।
Simple Energy One बैटरी स्पेसिफिकेशंस
Simple energy one इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 किलोवाट की बैटरी सेट की गई है जो 8500 वोट की पावर जनरेटर करती है। और वही 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। और इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी बैटरी 0 से 100% मात्र 4 घंटो में चार्ज हो जाती है। अगर इसे फास्ट चार्जर एबिलिटी के चार्जर से चार्ज किया जाए।
यह सिंगल चार्जिंग पर 212 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है जो काफी ज्यादा है इसमें दो बैटरी सेट की गई है जो पोर्टेबल चार्जर से चार्ज होती है। वहीं इसमें आपको इको, राइड, डेश एंड सोनिक मोड देखने को मिल जाते है। इसके टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Simple Energy One के शानदार फीचर्स?
फीचर्स के मामले में इसमें काफी गजब के फीचर्स दिए गए हैं जिनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजेनरेटिंग ब्रेकिंग, डिजिटल ओडोमीटर, टच स्क्रीन डिस्प्ले,डिजिटल स्पीडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड, OTA अपडेट्स, डिजिटल ट्रिप मीटर, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, डे टाइम रनिंग लाइट्स , एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, एलइडी टेललाइट, एलईडी पास लाइट, जीपीएस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, किल स्विच , इत्यादि काफी फीचर्स शामिल है।
कितनी है Simple Energy One की क़ीमत?
Simple energy one को भारतीय मार्केट में ₹1,65,999 (1.65 लाख ) रु. की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
वही कंपनी ने इसमें 6 कलर वेरिएंट दिए हैं जो काफी चमकिले है जिनमें लाइट एक्स, ग्रेस व्हाइट, ब्रेजन एक्स , नामा रेड, Azure ब्लू, ब्राजेन ब्लैक शामिल है।
ये भी पढ़े ! पापा की परियों की पहली पसंद बनके TVS Jupiter 110 ने मारी मार्केट में धाँसू एंट्री, क़ीमत सिर्फ ₹70,000