Squid Games Season 3: इन दिनों देश का नंबर वन टीवी शो प्लेटफॉर्म OTT पर ‘स्क्विड गेम’ जैसे वेब सीरीज जलवा जमकर बिखेर रहा है। ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन साल 2024 के आखिर में रिलीज किया गया है। ऐसे में नए साल यानी 2025 के आगमन पर इसका क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। इतना ही नहीं, इसके तीसरे सीजन को लेकर भी अपडेट आ रहे है। फेन्स इस तलाश में है कि, कब ‘स्क्विड गेम’ वेब सीरीज का तीसरे सीजन देखने को मिले, तो आइये ‘स्क्विड गेम’ वेब सीरीज के बारे में जानते है?
स्क्विड गेम सीजन 3 कब आएगा?
1 जनवरी 2025 का दिन था और सभी एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे थे। इस बीच, नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए सीजन 3 की घोषणा कर दी। कुछ लोगों ने दूसरा सीजन भी सही तरह से पूरा नहीं देखा और ऐसे में नए सीजन को अनाउंस करना थोड़ा हैरानी भरा जरूर लगा।
सीजन -2 में दिखें ये खास चेहरे?
साउथ कोरियन एक्टर ली-जंग जे ने ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ में सियोंग गी-हुन की अपनी भूमिका को दोहराया। ली ब्युंग-हुन ने फ्रंटमैन के रूप में वापसी की। वो दूसरे सीजन में प्लेयर नंबर 001 भी बने हैं। वहीं, वाई हा-जुन की पुलिस जुन-हो के रूप में वापसी हुई है। दूसरे सीजन में नए कलाकारों में यिम सी-वान, कांग हा-न्यूल, पार्क सुंग-हून, ली सेओ-ह्वान, जो यूरी, चोई सेउंग-ह्यून और अन्य शामिल हैं।
‘स्क्विड गेम’ के 3 अनसुने किस्से, जो शायद ही आप जानते होंगे?
1. 10 साल तक रिजेक्ट होता रहा ‘स्क्विड गेम’ शो
‘स्क्विड गेम’ वेब सीरीज के क्रिएटर ह्वांग डोंग-ह्युक ने 2008 में इस शो को डेवलप किया था। उन्होंने एक फिल्म के रूप में इसकी कहानी लिखी थी। प्रोडक्शन कंपनियों ने इसे अवास्तविक और विचित्र होने के कारण अस्वीकार कर दिया था। ये प्रोजेक्ट 10 साल तक रिजेक्ट होता रहा था।
2. चींटी जैसा दिखे चेहरा, ऐसा डिजाइन किया गया मुखौटा
वेब शो में गेम खिलाने वाले पिंक कलर के शोल्जर और फ्रंट मैन ने जो मुखौटा पहना है, वो चींटी के चेहरे जैसा दिखने के लिए डिजाइन किए गए थे।
3. लाशों को ब्लैक कलर के कॉफिन में रखने का आइडिया
इस शो में मारे गए प्लेयर्स की लाशों को ब्लैक कलर के कॉफिन में रखते हैं, जिसपर गुलाबी रंग का रिबन बंधा होता है। ये आइडिया प्रोडक्शन डिजाइनर चाए क्यूंग-सन का था।
ये भी पढ़े ! जनवरी 2025 से शुरू होगी SSMB29 की शूटिंग, Rajamouli-Mahesh Babu को मिलेंगे इतने पैसे!
These are in fact wonderful ideas in on the topjc of blogging.
You have touched some good things here. Any way keep upp
wrinting. https://bookofdead34.Wordpress.com