Personal Loan: यदि आपको भी पैसे कि इमरजेंसी पर गई हैं, लेकिन हमारे Bank Account में पैसो इतने नहीं है जिससे कि हम अपनी जरुरत को पूरी कर सके। तो ऐसे में किसी से पैसे उधार लेने के बजाय आप पर्सनल लोन के बारे में सोच सकते हैं। वैसे पर्सनल लोन खुद में ही एक अहम जिम्मेदारी है, लेकिन सही फैसले लेते हुए आप सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते है।
हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे, जो सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन दे रहे हैं। आपको बता दें कि पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, वरना बैंक आपकी लोन रिक्वेस्ट को रिजेक्ट भी कर सकते हैं। यहां हमन ऐसे 5 बैंकों की लिस्ट बनाई है, तो आइये उन बैंकों के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
ये 08 बैंक दे रही है बहुत कम ब्याज दर पर Personal Loan
ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक)
- इस लिस्ट में पहला नाम ICICI बैंक का है, जो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन देत है।
- इसमें लोन पर 10.65% से 16% के बीच ब्याज लगाया जाता है।
- इस के साथ बैंक प्रोसेसिंग फी लोन अमाउंट के 2.50% के बराबर होती है।
HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक)
- एचडीएफसी बैंक के साथ आपसे पर्सनल लोन पर सालाना 10.75% 24 % के बीच ब्याज लेता है।
- शुल्क की बात करें तो लोन पर 4,999 रुपये प्लस जीएसटी की प्रोसेसिंग फी लगती है।
- इस बैंक के पर्सनल लोन का टाइम पीरियड 3 से 72 महीने का होत है और आपको 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
Kotak Mahindra Bank (कोटक महिंद्रा बैंक)
- इस लिस्ट में तीसरा ना कोटक महिंद्रा बैंक का है। इसके पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट 10.99 प्रतिशत से शुरू होत हैं।
- इस बैंक के साथ आप 50,000 से 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
- प्रोसेसिंग फीस चार्ज लोन अमाउंट का 3 फीसदी होता है।
SBI (भारतीय स्टेट बैंक)
- अगर आपके पास SBI में अकाउंट नहीं है तो भी कस्टमर्स इस बैंक से 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
- इसके पर्सनल लोन पर लगने वाला ब्याज दर 11.15 प्रतिशत से शुरू होती है।
PNB (पंजाब नेशनल बैंक)
- ये बैंक सरकारी कर्मचारियों को पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर यानी 11.75 फीसदी का इंटरेस्ट रेट देता है।
- वहीं पंजाब नेशनल बैंक कॉर्पोरेट कर्मचारियों से 12.75 से 16.25 प्रतिशत ब्याज लेता है, जो उनके क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय होता है।
Central Bank of India (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया)
- बैंक अकाउंट में एक निश्चित सीमा तक बैलेंस को मेंटेन करना होता है। अगर आपके खाते में उससे कम अमाउंट होता है, तो आपको न्यूनतम बैलेंस चार्ज देना पड़ता है।
- जैसे एचडीएफसी बैंक में अकाउंट में मिनिमम 10000 का बैलेंस होना जरूरी है, अगर इससे कम अमाउंट होगा तो आपसे उसका चार्ज लिया जाएगा।
- तमाम बैंकों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा और ये मेंटेन न करने पर चार्ज की सीमा अलग-अलग है।
BBI Bank (बीबीआई बैंक)
- किसी भी बैंक में एक व्यक्ति के सभी खातों को मिलाकर पांच लाख रुपए की गारंटी होती है।
- मतलब अगर आपने एक ही बैंक में 5 लाख रुपए की FD (Fixed deposit) करा रखी है।
- उसी में बचत खाते में 3 लाख रुपए भी जमा हैं तो बैंक डूबने की स्थिति में 5 लाख रुपए ही आपको वापस मिलेंगे।
- आपके खाते में जितने चाहे पैसे हों, कुल रकम सिर्फ 5 लाख रुपए तक ही सुरक्षित होगी।
Bank of Maharashtra (बैंक ऑफ महाराष्ट्र)
- इस सुविधा के तहत एक बड़ा फायदा ज्यादा ब्याज का है।
- आप अपने सेविंग्स अकाउंट में पड़े फंड को एफडी अकाउंट में ट्रांसफर करके उसपर एफडी इंटरेस्ट रेट कलेक्ट कर सकते हैं।
- इसमें आपको कितना फायदा होगा यह चेक करने के लिए आपको इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर का सहारा लेना होगा।
यह भी पढ़ें |
Bank of Baroda Personal Loan: Bank of Baroda से लें 10 लाख का पर्सनल लोन तो कितनी बनेगी EMI