New Released on Netflix: जानकारी के लिए आपको बता दे कि, बीते कुछ सालों में दर्शकों के बीच OTT का क्रेज़ काफ़ी ज्यादा बढ़ चूका हैं। आजकल कोई भी बड़ी फ़िल्म लोग थिएटर के बजाय OTT पर देखना पसंद करते हैं। वीकेंड पर अगर कोई ख़ास प्लान ना हो तो भी लोग अपना वीकेंड OTT प्लेफ़ॉर्म्स पर सीरिज़ या फ़िल्में देखकर बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी वेब सीरिज़ और फ़िल्में रिलीज़ होती रहती हैं। आजकल कोई भी बड़ी फ़िल्म हो थिएटर में रिलीज़ के चंद दिनों बाद ही OTT पर दस्तक दे देती है और यहां नये रिकॉर्ड्स भी क़ायम करती है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन दिनों ओटिटी प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज़ हुई 5 बड़ी फ़िल्मों के बारे में जिन्हें अगर आपने थिएटर में देखना मिस कर दिया था तो आप इस वीकेंड Netflix पर इन फ़िल्मों का मज़ा ले सकते हैं। तो आइये OTT के 5 Big Movies Release के बारे में जानते हैं।
डंकी (Dunky)
डंकी का नाम तो आप सब ने सुने ही होंगे। जी हां, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी के कोलैबोरेशन में बनी फिल्म ”डंकी” बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का झंडा पहले ही गाड़ चुकी है। लेकिन अगर उस वक़्त आप ये फिल्म नहीं देख पाए थे तो अब देख लीजिये क्योंकि ”डंकी” ने Netflix पर दस्तक दे दी है।
शाहरुख़ खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और बोमन ईरानी जैसे कलाकरों से सजी ये फिल्म फैमिली के साथ बैठकर देखी जाने वाली एक परफेक्ट फिल्म है जो आपको इमोशन, कॉमेडी और रोमांस तीनों के रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने के लिए काफी है। इस फिल्म का क्रेज़ पूरे दुनियां भर में फेमस हैं।
एनिमल (Animal)
डंकी के बाद अगर कोई दूसरे नंबर पर आता है तो वह एनिमल के आलावा और कोई हो ही नहीं सकता हैं। संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर की रिकॉर्ड ब्रेकर फ़िल्म “एनिमल” बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने के बाद अब Netflix पर भी दस्तक दे चुकी है। थिएटर में फ़िल्म 3 घंटे की थी और कुछ सींस सेंसर के द्वारा काटे गये थे जबकि Netflix पर ये पूरी 3 घंटे 24 मिनट की फ़िल्म रिलीज़ की गई है।
फ़िल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मन्दाना और तृप्ति डिमरी हैं। अगर आपने एनिमल अभी तक नहीं देखी है तो वीकेंड पर देखने के लिए ये एक परफ़ेक्ट मसाला फ़िल्म है। इस फिल्म को देखने के लिए हर कोई चाहता है। इस मसालेदार फिल्म का तड़का ही कुछ और हैं।
भक्षक (Bhakshak)
जानकारी के लिए आपको बता दे कि क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस जोन की फिल्में देखना पसंद है तो पिछले हफ्ते Netflix पर रिलीज हुई भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) की ”भक्षक” एक बेहतरीन फिल्म में से एक हैं। जिसे देखना हर कोई पसंद करता हैं। इस फिल्म में काफी ज्यादा तड़क-भड़क चीजें शामिल हैं।
गुंटूर कारम (Guntur Kaaram)
इस फिल्म में साउथ के Handsome और Caring सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”गुंटूर कारम (Guntur Kaaram)” का हिंदी संस्करण भी Netflix पर रिलीज किया जा चुका है। अगर आप साउथ की फिल्मों के शौक़ीन हैं तो इस वीकेंड देखने के लिए ये फिल्म आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसे देखना तो कोई भी दर्शक भूल से भी नहीं छोड़ सकता हैं।
हाय नन्ना (Hi Nanna)
आजकल के समय में मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘हाय नन्ना (Hi Nanna)’ भी ट्रेंड कर रहा हैं। यह एक तरह का हाइली इमोशनल फिल्म है, जिसका हिंदी संस्करण Netflix पर उपलब्ध है। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी तो इस वीकेंड इस फिल्म को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर डालें।
यह भी पढ़ें |
Upcoming OTT: जानिए किस तारीख को रिलीज़ होंगी Mirzapur-3 से लेकर Panchayat-3
Top 5 Web Series: आज ही देखे Netflix पे ये 5 धमाकेदार वेब सीरीज, दिमाग हिला के रख देगा !
Tamil Web Series February 2024: तमिल की ये 10 वेब सीरीज कभी भी मिस ना करें? देखकर उड जायेंगे होश !