Personal Technology : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI ( Artificial Intelligence ) वर्तमान में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है और इसका इस्तेमाल भी लगभग हर एक क्षेत्र में किया जा रहा है जो की एक अच्छी बात भी है और फिर यह आई हमारी कई सारे क्षेत्र में मदद कर रहा है और इसी तरीके से आने वाले साल में यानी की 2024 में कुछ ऐसे पर्सनल टेक्नोलॉजी सामने निकल कर आ सकते हैं जो कि हमको हैरान कर सकती है और एक नया भविष्य भी बन सकती है, जिसमे जेनरेटिव एआई और स्क्रीनलेस डिवाइसेज का एक महत्वपूर्ण बदलाब होगा।
आपको 2023 में कई सारे नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिली है और अब 2024 में और भी ज्यादा बेहतरीन प्रोडक्ट्स आएंगे जिसमे मुख्य रूप से Ai का सपोर्ट देखने को मिलेगा और Ai का इस्तेमाल बहुत अलग अलग तरीके से किया जाएगा, जिसमे आपको Personal Technology में कई ऐसे प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे जो की आपको और भी ज्यादा पसंद आ सकते है और ये प्रोडक्ट्स आने वाले भारत के भविष्य के लिए और भी बेहतर साबित होगा।
Personal Technology में नए और बेहतरीन बदलाव
आज कल के समय में हम सब कोई ना कोई टेक्नोलॉजी का सहारा ले ही रहा है और हम सब इससे घिरा हुआ है और इसी में बदलाव देने के लिए 2023 में कई सारे प्रोडक्ट्स आए है जिसमे मुख्य रूप से AI ( Artificial Intelligence ) ने अपना मुख्य प्रदर्शन दिखाया है जिसका इस्तेमाल बहुत से इंटरप्राइव्स और कंपनियों में होने लगा है, और इसके अलावा यह हर एक क्षेत्र के व्यक्ति जैसे की स्टूडेंट्स, कंपनी, इंटरप्रोसेस, Coders और टीचर आदि सबकी मदद कर रहा है।
Personal Technology में Portable Console का बढ़ेगा क्रेज
आपकी जानकारी के बता दे की आने वाले वर्ष यानी 2024 में आपको Portable Console देखने को मिलेगा जिसका मतलब है की आप इस डिवाइस को सिर पर पहन सकते है और इसको अपना हाथों से हैंडल कर सकते है जो की आने वाले समय में गेमर्स की जरूरत को पूरा करेगा और इसकी डिमांड भी बहुत बढ़ेगी जिसके तहत यह डिवाइस भी भविष्य में आग लगा सकता है।
AR में आएगा नया बदलाव
आपको बता दे की यह भी एक भविष्य में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है और फिर बीते समय में फेसबुक के मालिक ने मेटा बर्स की शुरुआत की थी जो की एक सफल प्रोजेक्ट साबित नही हो पाया और इसके बाद एप्पल की तरफ से भी हमको ऐसा ही कुछ देखने को मिला था लेकिन इस क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव लाने में सब असफल रहे लेकिन आने वाले वर्ष 2024 में संभवत यह एक बड़े बदलाव के साथ लांच होगा।
Smartphone में मिलेगा जेनरेटिव एआई
आपको पता ही होगा की 2023 में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे जिनको लोगों ने बहुत पसंद किया था इसी तरह से 2024 में भी कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होंगे लेकिन इसमें एक बड़ा बदलाव यानी की स्मार्टफोन की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए जेनरेटिस एआई का इस्तमाल किया जायेगा जो की स्मार्टफोन के कई सारे फीचर्स को और बेहतर बना देगा और आने वाले समय में यह हम सबके लिए भी एक बेहतरीन प्रोजेक्ट रहेगा जिसका हम भरपूर उपयोग कर सकेंगे।
आने वाले समय में अगर ऐसा होता है तो जो स्मार्टफोन हम सब इस्तेमाल कर रहे है वह किसी को भी पसंद नही आयेंगे क्योंकि उससे बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ हमको स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जो की खुद में एक बहुत बड़ा बदलाव लाएंगे।
Screenless Gadgets मचाएंगे धमाका
आपको जानकर हैरानी होगी की आने वाले समय में आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट और प्रोजेक्ट्स देखने को मिलेंगे जिसमे स्क्रीन का उपयोग नहीं होगा और उसको हम आसानी से कमांड देकर सारे कार्य करा पाएंगे जो प्रोडक्ट्स भविष्य में एक नए बदलाव को लेकर आएंगे और हो सकता है की यह स्मार्टफोन में भी एक नया बदलाव हो क्योंकि इसके अंदर हमको कई सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की स्मार्टफोन में भी देखने को मिलते है और हो सकता है यह प्रोजेक्ट हम सबको ज्यादा पसंद आए।
यह भी पढ़ें |
LG AI Robot | LG ने लॉन्च किया होम मैनेजर रोबोट, करेगा घर के सारे काम
AI Bot: ERNIE | Baidu का यह चैटबोट दे रहा है ChatGpt और Google Bard को टक्कर, जाने क्या होगा भविष्य
Artificial Intelligence (AI) क्या है?, जाने इसके प्रकार, फायदे, और नुकसान क्या है?
BharatGPT को बहुत जल्द Lunch करेंगे, मुकेश अंबानी। जानें पूरी जानकारी।