सरकार ने PPF स्कीम मे कुछ बदलाव किए है, जिससे रिटायरमेंट के बाद हर महीने 61,000 रुपए की टैक्स फ्री पेंशन मिलेगी। 35 साल की उम्र मे निवेश करके यह पेंशन प्राप्त की जा सकती है, तो आर आप किसी संगठित संस्थान मे काम करते है और आपका PPF कटता है, तो आपके लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
EPFO ने कुछ महत्वपूर्ण नियमो मे बदलाव किए है, जिसके तहत आपको टैक्स फ्री मोती पेंशन का लाभ मिल सकता है। रिटायरमेंट के बाद हर किसी का सपना होता है की उसे एक अच्छी पेंशन मिले, ताकि वह अपने खर्चे आसानी से उठा सके और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके।
PPF से मिलेगी मोटी पेंशन
अगर आप 35 साल की उम्र मे PPF स्कीम मे खाता खुलवाते है और हर साल 1.5 लाख रुपए का निवेश उसमे करते है, तो आपको 25 सालो के बाद रिटायरमेंट पर एक बड़ी रकम मिलेगी। PPF स्कीम मे सरकार 7.1% ब्याज की गारंटी देती है, जिसे आपका निवेश सुरक्षित रहता है, इस स्कीम मे निवेश करने पर कोई जोखिम नही है, क्योंकि यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम है।
कैसे मिलेगी 61,000 रुपए की टैक्स फ्री पेंशन?
अगर आप 35 साल की उम्र मे PPF स्कीम मे अपना खाता खुलवाते है और हर साल 1.5 लाख रुपए का निवेश करते है, तो 15 साल बाद आपके खाते मे करीब 40,68,209 रुपए जमा हो जाएंगे, जिसमे 18,18,209 रुपए ब्याज के होंगे।
50 साल की उम्र मे अपने PPF खाते को एक्सटैंड कर्ण और अगले 10 साल तक ऐसे ही निवेश जारी रखे। 60 साल की उम्र मे आपके खाते म कुल 66,58,228 रुपए हो जाएंगे, जिसमे 36,58,288 रुपए का ब्याज होगा। इसके बाद जीवनभर के लिए आपकी पेंशन शुरू हो जाएगी।
रिटायरमेंट के बाद पाएं टैक्स फ्री पेंशन
जब आप रिटायर होंगे, तो आपको एकमुश्त बड़ी राशि मिलेगी ही, साथ ही हर महीने 61,000 रुपए की टैक्स फ्री पेंशन भी मिलती रहेगी। यह पेंशन आपको आजीवन मिलेगी जिससे रिटायरमेंट के बाद भी आपका जीवन सुरक्षित रहेगा और आपको पैसो की कोई चिंता नही होगी।