Vivo X100 Pro 5G Discount: वैसे तो आज के जनरेशन में Vivo का स्मार्टफोन की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। इसका सबसे बड़ा फण्डा कि कम कीमत पर तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन बाज़ारो में उपलब्ध है। अभी हाल ही में Vivo ने अपना फ्लैगशिप X100 Pro को लॉन्च किया था।
अगर आप भी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है, क्योंकि अभी इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है, जिसके बदौलत कम पैसो में आप इस फ़ोन को खरीद सकते है।
Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है 10 हज़ार की भारी छूट
इन दिनों फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Bachat Days Sale चल रही है, इस सेल में Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन पर पूरे 10 हजार रुपये की बंपर सेल चल रही है। इसके आलावा इस स्मार्टफोन को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं, साथ ही इस सेल में एक्सचेंज का भी ऑफर दिया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी यानि वर्तमान में इस स्मार्टफोन की कीमत 89,999 रुपये है। और इस फोन को एक ही वेरिएंट और एक ही कलर ऑप्शन Asteroid Black में इंडियन बाज़ारो में उतारा गया है।
Vivo X100 Pro 5G Specifications
Vivo X100 Pro 5G Display
कंपनी ने इस फ़ोन में 6.78-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया है।
Vivo X100 Pro 5G Processor
इस डिवाइस में Vivo ने 4 नैनो मीटर प्रक्रिया पर बेस्ड MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट दिया है, जोकि ग्राफिक्स के लिए इम्मोर्टलिस-G720 पर बेस्ड है।
Vivo X100 Pro 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP का 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा, OIS, 100x तक डिजिटल जूम मैक्रो मोड देखने को मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Vivo X100 Pro 5G Battery
पवार बैकअप के लिए इस फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़े ! शुरू हुई iQOO Z9s की पहली सेल, खरीदने से पहले CMF Phone 1 से कर लें तुलना, कौन सा फोन है बेस्ट।