Bernard Hill Death: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक में कप्तान की भूमिका में नजर आए मशहूर एक्टर बर्नार्ड हिल के निधन से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में मच गया कोहराम। मौत की खबर सुन फेन्स भी है सदमे में, बता दें कि दिग्गज अभिनेता ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
सिंगर बारबरा डिक्सन ने ट्वीट कर शोक जताया
बताते चले कि, एक्टर और सिंगर बारबरा डिक्सन ने अपने एक्स (ट्विटर) पर दिवंगत एक्टर के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करके इसकी पुष्टि की है और पोस्ट में उन्होंने लिखा, ” यह बहुत दुखद है कि मैं बर्नार्ड हिल की मौत को देख रही हूं। हमने जॉन पॉल जॉर्ज रिंगो और बर्ट, विली रसेल अमेजिंग शो 1974-1975, में एक साथ काम किया था, वह वाकई में अमेजिंग एक्टर थे। उनसे इस सफर में मिलना सौभाग्य की बात है, RIP बर्नार्ड हिल।
टाइटैनिक में कैप्टन बने थे हिल
दरअसल, दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में हिल की भूमिकाओं के चलते वह घर-घर पहचाने जाने लगे। यहाँ तक की जेम्स कैमरून की टाइटैनिक जोकि 1997 में आई थी। उन्होंने इसमें कैप्टन एडवर्ड स्मिथ की भूमिका निभाई थी। जोकि RMS टाइटैनिक का एक बहादुर कमांडर थ। बता दे कि, उनका यह किरदार लोगों को काफी पसंद आया था।
जानिए बर्नार्ड हिल का करियर
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि, ‘टाइटैनिक’ और ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ के अलावा बर्नार्ड हिल को ‘द स्कॉर्पियन किंग’, ‘द ब्वॉयज फ्रॉम काउंटी क्लेयर’, ‘गोथिका’, ‘विंबलडन’, ‘द लीग ऑफ जेंटलमेन एपोकैलिप्स’, ‘जॉय डिवीजन’, ‘सेव एंजेल होप’, ‘एक्सोडस’, ‘वाल्कीरी’ जैसी फिल्मों और सीरीज के लिए बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गए थे।
वह बाफ्ता, क्रिटिक्स च्वॉइस और एमी जैसे इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हो चुके हैं। साल 2004 में उन्हें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड मिला था।
कैसे मिली बर्नार्ड हिल को पहचान
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इंग्लैंड के मैनचेस्टर में जन्मे हिल को BBC टीवी ड्रामा बॉयज फ्रॉम द ब्लैकस्टफ में योसेर ह्यूजेस के रोल में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। वर्ष 1980 के दशक की शुरुआत में लिवरपूल में बेरोजगारी से जूझ रहे एक एक शख्स ह्यूजेस के रोल में उन्हें काफी प्रथामिता यानि अपनी एक अलग पहचान को हासिल किया था।
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स में निभाई थी किंग थियोडेन की भूमिका
एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि, इसी तरह वह पीटर जैक्सन की द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स ट्रायलॉजी में भी हिल ने अहम भूमिका निभाई थी। हिल ने रोहन के राजा थियोडेन का किरदार किया था। इसमें उन्होंने एक बहादुर और चालाक राजा के किरदार से लोगों को खासा इंप्रेस किया था। बता दें हिल ने अपने प्रदर्शन में माहिर थे और वह अलग अलग किरदारों को बखूबी निभाना जानते थे।
RIP Bernard Hill. The only actor to have starred in two films that won 11 Oscars. pic.twitter.com/KYxGTK3NS1
— All The Right Movies (@ATRightMovies) May 5, 2024
बर्नार्ड हिल इन सभी टीवी शोज में भी आ चुके हैं नजर
वैसे तो बर्नार्ड ने कई टीवी शोज में भी काम किया है। उन्हें 1983 के उनके शो ‘बॉयज फ्रॉम द ब्लैकस्टफ’ के लिए बाफ्टा पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। यहाँ तक की उन्होंने बीबीसी (BBC) की ड्रामा सीरीज वुल्फ हॉल (2015) में भी यादगार काम किया था। इसके अलावा, वो टॉम क्रूज के साथ 2008 की फिल्म वैल्किरी और 2002 की स्कॉर्पियन किंग में भी दिख चुके हैं।
ये भी पढ़े:
UNICEF इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनीं Kareena Kapoor, भारत में बनाया राजदूत।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google