Toyota Rumion: टोयोटा ने आज तक जितनी भी गाडियां लांच की है सभी ने मार्केट में धूम मचा रखी है और इंडिया की सड़कों पर तहलका मचा रखा है। इसी बात पर टोयोटा ने अपने नए मॉडल Toyota Rumion को एकदम रापचिक लुक और टनाटन फीचर्स के साथ लांच कर दिया है। जिसका डिजाइन काफी यूनिक है और प्रीमियम कलर्स के चलते इसका ब्लू कलर शाइन मारता हुआ चर्चा में चल रहा है।
Toyota Rumion के इंजन स्पेसिफिकेशंस?
Toyota Rumion में टोयोटा ने 1462 सीसी का K15 C हाइब्रिड इंजन सेट किया है जो की 6000 आरपीएम पर 101.64 bhp की अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8 न्यूटन मीटर का पिकटॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इसमें आपको 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।
Toyota Rumion के जबरदस्त फीचर्स?
टोयोटा ने अपने इस लेटेस्ट मॉडल में काफी तगड़े लेवल के फीचर्स जोड़े हैं जिनमें मैकफर्स स्ट्रट एंड कॉइल स्प्रिंग फ्रंट सस्पेंस, टॉर्जन बीम एंड कोइल स्प्रिंग रेयर सस्पेंस , फ्रंट डिस्क एंड रियर ड्रम ब्रेक, पावर स्टीयरिंग, 15 इंच एलॉय व्हील, 7 सीटर, 5 door , पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर ड्राइवर, एयरबैग पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एसेसरी पावर आउटलेट,वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्ट ड्राइवर सीट, सीट हेड्रेस्ट,रियर Ac वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, डिजिटल ऑडोमीटर , हैलोजन हेडलैंप, एलइडी टेललाइट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लोकस, चिल्ड्रन सेफ्टी लोक , 7 इंच डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इत्यादि फीचर्स शामिल है।
Toyota Rumion की माइलेज और कीमत?
Toyota Rumion को भारतीय मार्केट में 10.44 – 13.73 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है और यह 1 लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है और उसकी हाई स्पीड 166 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ये भी पढ़े ! Upcoming SUVs 2024: इस धनतेरस का उठाये फायदा, लॉन्च होने जा रही है ये 4 रापचिक SUVs


First of all I would like to say awesome blog! I had a quick question tat I’d
like to ask if you don’t mind. I wass curious to find outt how you center yourself
and clear your head prior to writing. I’ve had a difficult time
clearing my mind in getting my thoughts outt there. I truly ddo take pleasure in wreiting
but it just seems like the first 10 to 15 minutes are lost simply just trying to
figure out how to begin. Any suggestions or hints?
Many thanks! https://fortune-glassi.Mystrikingly.com/