Tofu Business idea: आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति आपको मिले जिसको पैसे की वैल्यू पता नहीं है, आज का समय ऐसा है जिसमें पैसे के बिना व्यक्ति की कोई वैल्यू नहीं है, ऐसे में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और लोग पैसे कमाने के लिए अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि लोग अपनी जॉब से अपने घर का खर्चा नहीं चला पाते और उन्हें पैसे कमाने के लिए कोई अच्छे और प्रॉफिटेबल बिजनेस की जरूरत होती है. लेकिन लोगों द्वारा बताए जाने वाले पुराने घिसे पीटे बिजनेस को सर्वश्रेष्ठ मानकर हम उन्हें चालू कर देते हैं और उनमें अत्यधिक इन्वेस्टमेंट कर देते हैं और ऐसे में हम पहले से स्थिर बिज़नेस को मात नहीं दे पाते और इसमें फेल हो जाते हैं और हमारा बिज़नेस से डूब जाता है।
लेकिन ऐसे में सबसे बड़ी समस्या तब आती है कि कौन सा ऐसा बिजनेस है जिसमें इन्वेस्टमेंट भी काम हो और प्रॉफिट होने की भी संभावना हो तो onlinetrendspro.in आपके लिए लाई है एक ऐसे प्रॉफिटेबल बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी जिसमें आप हर महीने ₹1 लाख तक कमा सकते हैं, लेकिन इसमें आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा जो आपको बिजनेस में ग्रो करने में बहुत ज्यादा मदद करेंगे।
हम आपके लिए ऐसे ही स्मॉल बिजनेस आईडियाज के बारे में जानकारियां लाते रहते हैं जिनमें इन्वेस्टमेंट भी कम होता है और प्रॉफिट होना तो पक्का ही होता है, तो अगली बार ऐसे बिजनेस की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी साइट पर विजिट होना नहीं भूले इसी के साथ अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ भी यह आर्टिकल शेयर करें ताकि उनको भी कुछ मदद मिल सके। तो चलिए शुरू करते हैं
(Soya Paneer) Tofu Business Ideas In Hindi – आज ही करे शुरुवात !
जैसा कि ऊपर आपने टाइटल पर पढ़ा होगा टोफू स्मॉल बिजनेस आइडिया, जी हां हम आज टोफु स्मॉल बिजनेस आइडिया पर बात करेंगे क्योंकि खान-पान के मामले में हमारा भारत काफी आगे है और दिनों दिन नए-नए पकवान हमें देखने को मिलते हैं तो इसी ट्रेंड को देखते हुए हम टोफु के स्मॉल बिजनेस को चालू करेंगे |
क्योंकि इसमें हमारा प्रॉफिट होना पका है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि टोफू पनीर सोयाबीन से बनाया जाता है तो चलिए टोफू बनाने की विधि को समझते हैं।
Best Business Opportunities in India: कैसे बनाएं टोफू पनीर?
टोफू बनाने के लिए हमें सोयाबीन दूध की आवश्यकता होगी जिसे आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं. 500 ग्राम टोफू बनाने के लिए हमें 2 लीटर सोयाबीन दूध की आवश्यकता पड़ेगी सबसे पहले आपको सोयाबीन दूध को आग पर चढ़ाना हैं और उसे उबलने देना है अच्छी तरह से उबल जाने पर इस आग से नीचे उतरे और कुछ देर तक ठंडा होने दें
अब आपको एक नींबू लेना है और उसे एक कब पानी में आधा निकट लेना है अब धीरे-धीरे सोयाबीन के दूध में नींबू के बने हुए मिश्रण को डालें और सोयाबीन के दूध को चम्मच से हिलाते रहे जब आपको लगे कि दूध फट रहा है तब तुरंत नींबू डालना बंद कर दें।
अच्छी तरह से दूध फट जाने पर इसे 10 15 मिनट छोड़ दें ताकि दूध और पानी एक दूसरे से अलग हो जाए और अपना टोफु पनीर बनकर तैयार हो जाए। बस आपका टोफु पनीर बनाकर रेडी है
Tofu Business से इतनी होगी कमाई – Low Investment High Profit Business
टोफू पनीर की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है और एक kg टोफु पनीर की कीमत ₹250 है यदि आपने इस तरह हैं रोजाना का 20 किलो टोफू पनीर भी बेचा तो आपकी 5000 रु. कमाई हुई अगर हम उसमें से ₹500 भी खर्च निकले तो 4500 रुपए हमारा डेली का प्रॉफिट है इस प्रकार हर महीने ₹100000 से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।
कितना लगेगा खर्च | Low Investment Business in India
यदि इस बिजनेस में लगने वाले खर्च की बात करें तो इसमें आपको 1.5 से 2 लाख रु. तक खर्चा आ सकता है
जिसमें सोयाबीन और अन्य कच्चा माल शामिल होगा इससे ज्यादा का खर्चा आपको नहीं आएगा और आप पहले महीने से ही ₹50000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं और आगे चलकर आप अपना एक ब्रांड भी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करें ये बिजनेस, कमाइ सुन के उड़ जायेंगे होश !
घर बैठे शुरू करे कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस, कुछ महीनों में ही कर देगा मालामाल
नाम मात्र निवेश करके शुरू करे ये शानदार बिज़नेस, हर महीने होगी 50 हजार से ज्यादा की कमाई
आज ही शुरू करे ये SLSC बिज़नेस, हर दुकान से होगी 50 हजार महीने की कमाई!