Tom Holland and Zendaya: हॉलीवुड के मशहूर ‘स्पाइडर-मैन’ कपल, टॉम हॉलैंड और ज़ेंडाया, ने अपने प्रशंसकों को खुशखबरी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने क्रिसमस के अवसर पर सगाई कर ली है। कुछ दिन पहले ही लॉस एंजिल्स में आयोजित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान ज़ेंडाया को उनकी इंगेजमेंट रिंग के साथ देखा गया, जिससे यह खबर ने सुर्खिया बटोरनी शुरू कर दी, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
इवेंट में डायमंड रिंग पहने नजर आईं
जब अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जेंडाया रेड कार्पेट पर आईं, तो लोगों की नजर उनकी डायमंड रिंग पर गई। जिसके बाद उनके और एक्टर टॉम हॉलैंड की सगाई की खबरों ने जोर पकड़ लिया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जेंडाया को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था, इस दौरान एक्ट्रेस ऑरेंज शिमरी ड्रेस में नजर आई थीं।
कपल ने क्रिसमस के मौके पर किया प्रपोज?
दरअसल, बीते क्रिसमस के मौके पर टॉम ने जेंडाया को प्रपोज किया था। इसमें बताया गया कि अमेरिका में जेंडाया के फैमिली होम में एक्टर ने घुटनों पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि टॉम ने इंगेजमेंट के लिए बहुत बड़ा शो प्लान नहीं किया था, बल्कि इस काफी सिंपल और प्राइवेट रखा था। सोर्स की माने तो प्रपोजल के वक्त कपल की फैमिली वहां मौजूद नहीं थी।
इवेंट में डायमंड रिंग ने खिंचा लोगो का ध्यान?
अभी हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स 2025 में जेंडाया रेड कार्पेट पर आईं, तो लोगों की नजर उनकी डायमंड रिंग पर गई, जिसके बाद उनके और एक्टर टॉम हॉलैंड की सगाई की खबरों ने जोर पकड़ लिया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जेंडाया को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था।
फेन्स ने जताई खुशी की लहर?
हालाँकि, टॉम और ज़ेंडाया की सगाई की खबर से उनके प्रशंसकों में उत्साह है। दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने हमेशा लोगों का दिल जीता है, और उनकी सगाई की खबर ने इस प्यार को और मजबूत किया है।
ऐश्वर्या राय से 3 गुना महंगी है Zendaya की डायमंड रिंग?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेंडाया की इंगेजमेंट रिंग की कीमत 1.71 करोड़ रुपए है, जोकि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की रिंग से तीन गुना महंगी है। ऐश्वर्या की बात करें, तो उनकी अंगूठी 50 लाख रुपए की है। बताया गया है कि टॉम और जेंडाया फिलहाल शादी की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, क्योंकि दोनों के ही पास कई सारे बड़े प्रोजेक्ट और कमिटमेंट्स हैं।
ये भी पढ़े ! Vinay ने गर्लफ्रेंड की खातिर बेच डाली 975 मिलियन डॉलर की कंपनी, फिर क्यों है इतना परेशान?