Tomato Ketchup Business Idea: अगर आप भी अपने घर से ही कोई मोटी कमाई करने वाला बिज़नेस की तलाश में है, तो अब आपकी तलाश हुई ख़त्म। क्योंकि हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप घर से ही आसानी से शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं।
यह खास बिजनेस उन महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जोकि कोई काम करना चाहती है। लेकिन कहीं जाकर काम करना उनके लिए पॉसिबल नहीं है। तो हम बात कर रहे हैं टोमैटो कैचप और सॉस के बिजनेस की, जिसे आप अपने घर में रहकर ही शुरू कर सकते है।
इन दिनों मार्केट में टोमैटो कैचप या सॉस की डिमांड जमकर बढ़ी है। आजकल हर घर की रसोई, रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड की रेहड़ी पर यह हमें जरूर देखने को मिल जाएगा। ऐसे में अगर आप टोमैटो सॉस बनाने की यूनिट शुरू करते हैं तो यह काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकता है, तो आइये इस बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कैसे शुरू करें टोमैटो सॉस का बिजनेस
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए टोमैटो सॉस बनाने का काम आप अपने घर के एक कमरे में कर सकते है। इसके लिए आपको न्यूनतम 5,0000 हज़ार रूपए और अधिकतम 8 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा। लेकिन, इस बिज़नेस में आपको तकरीबन अपने पास से दो लाख रुपये लगाने होंगे, बाकि के पैसों का इंतजाम पीएम मुद्रा लोन के माध्यम से किया जा सकता है।
इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार ट्रेनिंग से लेकर लोन मुहैया कराने तक में मदद करती है। और टोमैटो सॉस का बिजनेस को शुरू करने में भी सरकारी मदद ली जा सकती है।
टोमैटो सॉस कैसे बनता है
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले टमाटरों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उबाला जाता है। इसके बाद उबले टमाटर के पल्प बनाकर बीज और फाइबर को अलग किया जाता है। अब इसमें अदरक, लहसुन, लौंग, काली मिर्च, नमक, चीनी, वीनेगर आदि मिलाया जाता है। इसके बाद इसे पल्प में प्रिजर्वेटिव्स भी मिलाया जाता है ताकि लंबे समय तक यह खराब न हो सके और इस तरह सॉस तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रोजेक्ट के अनुसार, करीब 8 लाख रुपये के निवेश के लिहाज से सालाना टर्नओवर लगभग 29 लाख रुपये हो सकता है। वहीं, सालाना खर्च 24 लाख रुपये हो सकता है। इसके टर्नओवर में खर्च घटाने के बाद आपके पास लगभग 5 लाख रुपये बचेंगे। साथ ही इस तरह आपको हर महीने लगभग 40,000 हजार रुपए की कमाई होगी।