Top 3 bikes under 1 lakh : यदि आप भी एक बाइक लवर है और अमीर घरों के लड़कों के नीचे महंगी और अट्रैक्टिव बाइक देखकर आपका भी मन ललचाता है। लेकिन आपके पास रोला मचाने वाली जबरदस्त और धांसू डिजाइन वाली बाइक लेने के लिए इतनी पूंजी नहीं है कि आप केटीएम जैसी बाइक्स को ऑफर्ट कर पाए।
तो आपको अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए मार्केट में उपलब्ध सभी सुपर बाइकस की छानबीन करके तीन ऐसी जबरदस्त और नेक्स्ट लेवल की बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जिनका प्राइस 1 लाख के अंदर आता है। मतलब इस लिस्ट में 1 लाख से ज्यादा कीमत वाली बाइक एक भी नहीं रखी गई है।
यदि आप एक सुपर बाइक लेने की चाह रखते हैं। तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी फायदेमंद साबित होने वाला है । इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े है, क्योंकि हमने लास्ट में जिस बाइक के बारे में बताया है वो तो एकदम गेम चेंजर है। चोड़े एलॉय व्हील और लुक देखकर हर कोई उसका दीवाना हो रहा है। तो चलिए शुरू करते हैं।
Top 3 bikes under 1 lakh
आज की इस टॉप 3 बाइक्स की लिस्ट में हमने Bajaj Pulsar 125 disc, TVS raider और बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी को शामिल किया है। जो अपने आप में एक तजुर्बे से कम नहीं है तो चलिए इनके बारे में डिटेल से जान लेते हैं।
Bajaj Pulsar 125 disc
- इसमें आपको 124.4 सीसी का चार्ज स्ट्रोक, दो वॉल्व, DTSi इंजन देखने को मिलेगा।
- इसमें आपको 8500 RPM की अधिकतम पावर मिल जाती है।
- इसका इंजन 6500 आरपीएम 11 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
- आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाती है ।
- 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
- हाईवे रोड पर 56 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
- 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होने के कारण 100 किलोमीटर की अधिकतम गति को पड़ती है।
- कीमत मात्र ₹81,843 से लेकर ₹94,997 एक्स शोरूम रखी गई है।
TVS Raider
- 124 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है।
- 11.38 ps की सिस्टम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
- 11.2 NM का पिक टॉक जनरेटर करने में सक्षम है।
- दोनों ही टायरों में डिस्क ब्रेक उपलब्ध है।
- बाइक का वजन 123 किलोग्राम है।
- 1 लीटर पेट्रोल 71 किलोमीटर की माईलेज देने में सक्षम है।
- इसमें आपको 6 कलर वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं।
- इसकी क़ीमत ₹95,000 से 1 लाख 4 हजार रु. तक एक्स शोरूम तय की गयी है।
Bajaj Freedom 125 CNG
- जबरदस्त डिजाइन के साथ 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कुल्ड इंजन देखने को मिल जाता है।
- जो 8000 rpm की अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
- 5000 आरपीएम पर 9.7 NM का पिक टॉर्क जेनेरेट कर सकता है।
- अगली और पिछली दोनों ही ब्रेक्स ड्रम ब्रेक्स है।
- सबसे अच्छी बात की यह सीएनजी पर भी चलता है जिसके लिए इसमें दो किलोग्राम सीएनजी इंजन दिया है।
- यह एक कंप्यूटर बाइक है।
- 1 किलोग्राम सीएनजी पर 200 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है।
- सीएनजी पर टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
- 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ एलॉय व्हील देखने को मिल जाते हैं।
- ₹95000 से लेकर 1 लाख 10 हजार रु. भारतीय मार्किट शोरूम कीमत तय की गई है।
ये भी पढ़े:
55Km माइलेज के साथ यामाहा ने लॉन्च की Yamaha XSR 155 चमचमाती बाइक, क़ीमत पर भारी डिस्काउंट !
Anand Mahindra ने दिखाई देश की पहली Air Taxi की झलक, अब हवाओं में किया जायेगा सफर।