Top 5 Most Expensive Player in IPL 2025: भारत का सबसे बड़ा महापर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, उसी के साथ दर्शकों के बीच एक रोमांचक माहौल बनना सुरु होता हुआ दिख रहा है। आज से कुछ ही दिनों बाद यानि 22 मार्च 2025 को इस सीज़न की शुरुवात हो जायेगा। इससे पहले ये जानना जरुरी है की इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की मेगा नीलामी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा कर रख दी है।
जी हाँ जेद्दा, सऊदी अरब में आयोजित इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी, जिससे आईपीएल के इतिहास में नए रिकॉर्ड बने। आइए जानते हैं उन पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने इस बार नीलामी में सबसे बड़ी रकम हासिल की।
1. ऋषभ पंत: इस सीज़न के सबसे मेंहगे खिलाडी
भारतीय के मध्यक्रम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। इस बार ऋषभ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें ₹27 करोड़ में खरीदा, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली है। ऋषभ पंत के ऊपर लखनऊ की कप्तानी की भी जिम्मेदारी सोपि गयी है।
अगर बात करे ऋषभ पंत की आईपीएल करियर की तो इन्होने अब तक 111 मैचों में 3284 रन बनाये है जिसमे 18 अर्धशतक और 1 सटक शामिल है।
2. श्रेयस अय्यर: इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाडी
हाल ही में चैंपियन ट्रॉफी में अपनी भरोसेमंद इनिंग के साथ जीत हासिल करके लौटे है और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान भी रह चुके है। इस सीजन श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने ₹26.75 करोड़ में खरीदा, और साथ ही साथ टीम की कमान पि सौपी है। ये देखना दिलचस्प होगा की जैसे पिछली बार कोलकाता को फाइनल जीताया था क्या वही कुछ अपने इस नए टीम के साथ भी कर सकते है क्या, फिलहाल तो सबसे महंगे खिलाडी के लिस्ट में दूसरे पायदान पे है।
अगर बात जाए इनके आईपीएल करियर की तो इन्होने 115 मैचों में 3127 रन बनाये है और साथ में 21 अर्धसतक भी इनमे शामिल है। अभी तक श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में सटक नहीं जरा है उम्मीद है इस सीजन उनके बल्ले से भी एक सटक देखने को मिले।
3. वेंकटेश अय्यर: इस सीजन के तीसरे सबसे महंगे खिलाडी
भारत का उभरता हुआ सितारा, इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को ₹23.75 करोड़ में रिटेन किया। कोलकाता के भरोसेमंद खिलाडी में से एक वेंकटेश अय्यर जिन्होंने अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही सभी को प्रभित किया है और कई मैचों में कोलकाता को संकट से निकालके उन्हें जीत दिलाते है।
अगर बात करे अय्यर के आईपीएल करियर के बारे बताये तो इन्होने अभी तक कुल 50 मैच खेले है और 1326 रन बनाये है, साथ में 11 अर्धशतक और 1 सटक इनके नाम है।
4. हेनरिक क्लासेन: इस सीजन के चौथे सबसे महंगे खिलाडी, पहला विदेशी खिलाडी
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को कोण नहीं जानता, ये एक खतरनाक बालेबबाज है जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने ₹23 करोड़ में खरीदा। अपने आक्रामक अंदाज़ से बैटिंग करने के लिए जाने जाते है। इस खिलाडी ने अपने टीम के लिए कई विस्फोटक परियां खेली है, ज्यादातार रन ये चुके छके से बनाते है।
इनका आईपीएल करीयर की बात करे तो इन्होने 35 मैचों में 993 रन बनाये है, जिसमे 6 अर्धसतक और 1 सटक शामिल है, आंकड़े दर्शाते है की ही ये किस अंदाज़ में बलबाबाजी करते है। बेटिंग आर्डर भी निचे है।
5. विराट कोहली: भारत की शान बने 5 सबसे महंगे खिलाडी
भारत का सुपरहिट बल्लेबाज विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ₹21 करोड़ में रिटेन किया। कई वर्षों से इसी टीम के साथ खेल रहे विश्व विजेता तो कई बार बने लेकिन अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी हाँथ नहीं लगी। उम्मीद है की इस सीजन कुछ अलग करके दिखाएगी विराट की टीम रॉयल चैलेंज बंगलुरु। इस बार नए कप्तान के साथ उतरेगी।
बात किया जाये विराट कोहली की आईपीएल के सफर की तो इन्होने अपना बहुत कुछ दिया है अपने देश को अपने फैन्स को , इस महँ खिलाडी ने अब तक 252 खेले है जिसमे इन्होने 8004 रन बनाये है और साथ में 55 अर्धशतक और 8 सटक बनाये है। आंकड़ों से ही पता चलता है ये खिलाडी क्यों खाश है बंगलुरु के लिए।
ये भी पढ़े ! IPL 2025 Schedule: पहले मैच में KKR और RCB में होगी कड़ी टक्कर, यहाँ जानें IPL 2025 का पूरा शेड्यूल