Top 5 Web Series: वेब सीरीज और मूवीस के दीवानों के लिए यहां एक बहुत बड़ी खुशखबरी है यदि आप भी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं और आपको लड़ाई,रोमांच, एक्शन इत्यादि में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है तो शायद यह वेब सीरीज आपके लिए ही बनी है।
हम आपको इस आर्टिकल में पांच बेस्ट वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत ही ज्यादा धमाकेदार और एक्शन से भरी हुई है और शायद आपने इन वेब सीरीज को मिस कर रखा है यदि आप इनमें से एक भी वेब सीरीज को देखना शुरू कर देते हैं तो आप सारे काम भूल जाते हैं और इनमें पूरी तरह से डूब जाते हैं और आप एक के बाद एक एपिसोड देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं क्योंकि इनकी कहानी आगे के आगे एपिसोड से जुड़ी हुई होती है और दूसरा एपिसोड पहला एपिसोड से ज्यादा धमाकेदार होता है।
तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी वह है टॉप 5 वेब सीरीज है जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए।
Top 5 Web Series: देखे Netflix पे ये 5 धमाकेदार वेब सीरीज
डार्क (Dark )
यदि आपको रहस्यमय और डरावनी वेब सीरीज और मूवी देखना पसंद है तो डार्क वेब सीरीज आपके लिए ही बनी है क्योंकि इसमें रहस्य और डरावनापन ठोस ठोस कर भरा है इसमें बहुत ज्यादा उलझन होती है इस वेब सीरीज में दो बच्चे लापता हो जाते हैं और उनके माता-पिता और कुछ दोस्त उन्हें ढूंढने के लिए एक अलग ही डरावनी दुनिया में चले जाते हैं जिसमें उन्हें काफी डरावनी ची| जों का सामना करना पड़ता है यह वेब सीरीज आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
ब्रेकिंग बैड ( Breaking Bad)
यह वेब सीरीज 2008 से 2013 के बीच में आई थी जिसने दुनिया भर में बहुत तगड़े लेवल की धूम मचाई थी यह अमेरिका क्राईम ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें एक केमिस्ट्री स्कूल टीचर वाल्टर व्हाइट होता है जिससे लंग्स कैंसर होता है इसका एक स्टूडेंट पिक मन होता है जो एक दूसरे से काफी अलग होते हैं लेकिन समय इन्हें आपस में मिला देता है और यह काफी रोमांचित और एक्शन से भरी हुई वेब सीरीज है जिसे लोगों ने हद से ज्यादा प्यार दिया।
जिस कारण से इस वेब सीरीज के नाम 14 एमी अवॉर्ड्स और 7 गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी हैं जो इसकी लोकप्रियता को प्रदर्शित करते हैं।
ओजार्क (Ozark)
ओजार्क वेब सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर जितनी धूम मचाई उतनी धूम है किसी भी वेब सीरीज ने नहीं मचाई इस वेब सीरीज ने दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया है इस वेब सीरीज को अमेरिका में बनाया गया है और इसमें अमेरिका अपराध पर चर्चा की गई है इसमें मुख्य किरदार मार्टी बर्ड और वेंडी वर्ड निभा रहे हैं, यह ड्रग्स के कारोबार के साथ बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करते हैं और उनकी जिंदगी बहुत ज्यादा खतरे में पड़ जाती है इस मूवी में आपको उत्सुकता के साथ-साथ क्रिया भी भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा।
ब्लैक मिरर (Black Mirror)
इसके नाम से आपको लग रहा होगा कि यह एक डरावनी और रहस्यमई वेब सीरीज है लेकिन ऐसा नहीं है हालांकि यह वेब सीरीज आपके होश उड़ाने और रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है इस वेब सीरीज में हमें बताया गया है कि टेक्नोलॉजी ह्यूमंस के लिए किस प्रकार से प्रभावशाली साबित होगी और मनुष्य को आगे चलकर टेक्नोलॉजी के होते हैं किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इन सभी पर चर्चा की गई है।
और यदि आप एक ऐसे प्रश्न को अपने साथ बिठाकर यह वेब सीरीज दिखाते हैं जिसको टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ भी नहीं पता तो वह भी सोने के लिए मजबूर हो जाएगा कि क्या सच में टेक्नोलॉजी मनुष्य की भविष्य को इस प्रकार पर प्रभावित करें कि इस वेब सीरीज में इस प्रकार बताया गया है कि टेक्नोलॉजी के होते हैं मनुष्य की भविष्य जिंदगी ने के बराबर होने वाली है।
नार्कोस (Narcos)
यह वेब सीरीज भी एक अमेरिका क्राईम ड्रामा पर बनाई गई है जो काफी ज्यादा रोमांस और एक्शन से भरी हुई है जिसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं यह आज तक की बेस्ट वेब सीरीज में से एक है जो आपके को होश उडाने के लिए काफी है।
यह भी पढ़ें |
Tamil Web Series February 2024: तमिल की ये 10 वेब सीरीज कभी भी मिस ना करें? देखकर उड जायेंगे होश !