Youngest IPL Player in 2025: इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीज़न में युवा प्रतिभाओं की एक नई लहर देखने को मिल रही है। हर साल की तरह इस साल भी नीलामी के दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी, इस साल भारतीय क्रिकेट के सबसे छोटी उम्र का एक खिलाड़ी ने सबकी नजर अपने और खींचते हुए सभी क्रिकेट प्रेमी को चौका दिया है महज़ 13 साल की उम्र में खेलेंगे अपना पहला आईपीएल। तो आया जानते है उन पांच सबसे युवा खिलाड़ी के बारे में जो इस साल सबसे कम उम्र में आईपीएल की सुरुवात करेंगे।
1. वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स) – आयु: 13 वर्ष 354 दिन
भारत का सबसे प्रचलित राज्य बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गाँव से ताल्लुक रखने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 13 वर्ष की उम्र में आईपीएल में कदम रखकर इतिहास रचा दिया है । इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.10 करोड़ में खरीदा, जिसके कारन वैभव इस आईपीएल की नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी खिलाड़ी के रूप में पहला स्थान प्राप्त किया है। हाल ही में सूर्यवंशी ने भारत अंडर-19 के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक बनाकर सुर्खियाँ बटोरी थीं।
2. सी. आंद्रे सिद्धार्थ (चेन्नई सुपर किंग्स) – आयु: 18 वर्ष 200 दिन
हाल ही में घरेलु मैचों में तमिलनाडु के आंद्रे सिद्धार्थ ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था । जिसके कारन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें ₹30 लाख में खरीदा। सिद्धार्थ ने रणजी ट्रॉफी में छह मैचों में 93 की औसत से 372 रन बनाए है, जो उनकी प्रतिभा का दर्शाता है की आगे चल के ये युवा बल्लेबाज़ खूब साडी उपलब्धता हासिल करेंगे।
3. क्वेना मापाका (राजस्थान रॉयल्स) – आयु: 18 वर्ष 342 दिन
अगर बात करे दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मापाका की तो इन्होने ने अंडर-19 विश्व कप में 9.71 की औसत से 21 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। इन्होने पिछले साल आईपीएल में शुरुवात मुंबई इनडैंस के साथ किया था और इस साल इन्हे राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.5 करोड़ में खरीदा।
4. स्वस्तिक चिकार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) – आयु: 19 वर्ष 347 दिन
स्वस्तिक चिकार, उत्तर प्रदेश T20 लीग में 499 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था । जिसके कारन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें ₹30 लाख में खरीदा। ये इनका पहला आईपीएल टूर्नामेंट है उम्मीद है की इस आईपीएल से इनको बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है।
5. मुशीर खान (पंजाब किंग्स) – आयु: 20 वर्ष 17 दिन
मुंबई नगरी के और हरफनोला खिलाड़ी मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक और अंडर-19 विश्व कप में 360 रन बनाकर अपनी काबिलियत साबित की। जिसके कारन पंजाब किंग्स ने उन्हें ₹30 लाख में खरीदा।
इन युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रदर्शन आईपीएल 2025 में देखने योग्य लायक होगा, जो इस आईपीएल सीज़न में रोमांचक मुकाबलों का संकेत दे रहे है।
ये भी पढ़े ! Top 5 Most Expensive Player in IPL 2025: ऋषभ बने सबसे मेंहगे खिलाडी, लिस्ट में विराट भी शामिल – देखे लिस्ट!