Toxic Movie Release Date: पैनस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार रहा है। हालाँकि, यश की यह शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती आ रही है। वैसे तो यश ने सोशल मीडिया के जरिये आने वाली फील “टॉक्सिक” का अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म में यश के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली है, तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते है।
यश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पैनस्टार यश ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिससे फेन्स के बीच उत्साह देखने को मिला। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने इस फिल्म का रिलीज डेट का खुलासा किया। ये फिल्म अगले साल 19 मार्च 2026 को रिलीज की जाएगी। यश के नए फिल्म टॉक्सिक को देखने के लिए फैंस को अभी दो साल का इंतजार करना होगा। ये फिल्म पहले इसी साल रिलीज होने वाली थी। लेकिन, कुछ कारणों के वजह से इसे पोस्टपोन करना पड़ा।

Toxic Movie Tease मे KGF लुक
सुपरस्टार केजीएफ़ 2 के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए है, जिस तरह का टीजर मे उनका लुक और स्टाइल सामने आया हैं, वो कही न कही केजीएफ़ 2 की याद दिला रहा हैं। टीजर मे आप देख सकते है कैसे यश सीक्रेट पीते हुए नजर आ रहे है और साथ मे बैकग्राउंड मे म्यूजिक के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फ़िहलाल उनके इस अवतार को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
200 करोड़ से बनाई जा रही टॉक्सिक
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ये पीरियड गैंगस्टर फिल्म होने वाली हैं, जिसमे आपको यश का अलग रूप देखने को मिलेंगा, दमदार एक्शन के साथ बनाई जा रही इसका बजट 200 करोड़ बताया जा रहा हैं। जिसमे यश के साथ कई एक्ट्रेस दिखने वाली है इसमे नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी साथ ही तारा सुतारिया नजर आएंगी, इसके अलाबा अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य रोल मे है इसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट का रहे है। जबकि कहानी भी इन्होंने ही लिखी हैं।
#Toxic to release on 19.3.2026 on EID, to clash with #RanbirKapoor #LoveAndWar#KiaraAdvani pic.twitter.com/Q2Kd7EYQLl
— Movie_Reviews (@MovieReview_Hub) March 22, 2025
ये भी पढ़े ! Tumko Meri Kasam Review: फिल्म की नींव है अनुपम खेर, जज्बातों से भरी ये फिल्म छू लेगी आपका दिल