Toyota SUV Taisor: जैसा कि आप सभी को पता है कि जापान की बेस्ट कार मेकिंग कंपनी ने भारत में अपना कदम रख लिया है हालांकि काफी समय पहले किसी कारणवश यह भारत से चली गई थी परंतु अपने कमबैक के साथ यह नई-नई गाड़ियों को भारत में लॉन्च करने वाली है जो शायद भारत की ब्रांडेड कार्स को टक्कर देने वाली है।
इसी के साथ खबर निकल कर आई है कि जापान की टोयोटा कंपनी नाम भारतीय मार्केट में नई शानदार एसयूवी टेजर को लॉन्च करने का प्लान बनाया है बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा अप्रैल महीने में अर्बन क्रूजर टेजर को लॉन्च किया जायेगा।
जापान टेक्नोलॉजी के मामले में भारत से कई गुना ज्यादा आगे है तो इसके फीचर्स भी काफी ज्यादा एडवांस लेवल की होने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में पूरी डिटेल।
क्या होंगे SUV Taisor के फीचर्स??
यदि आप एक नहीं कर लेने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा समय इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि अप्रैल के महीने में एसयूवी टेजर को जापान की टोयोटा कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा यह भारतीय मॉडल मारुति की फ्रांक्स का री वैड्ज वर्जन होंगे वाला है जिस से यह साबित होता है की एसयूवी टेजर में भी फ्रांक्स की तरह ही फीचर्स दिए जाएंगे लेकिन इसमें एडवांस लेवल की फीचर होंगे।
सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए इसमें आपको 6 एयरबैग के साथ साथ 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, हिल हॉल्ड एसिस्ट, रियर कैमरा, थ्री पॉइंट सीट बेल्ट के साथ क्रूज कण्ट्रोल की सुविधा दी गयी है इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेस एंट्री और 22.86 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार play के आलावा काफ़ी शानदार फीचर्स दिए गए है। जो इसे दुसरो से अलग बनाते है।
कितनी होगी SUV Taisor की क़ीमत??
यदि आप एसयुवी टेजर के फीचर्स के बारे में सुनकर क़ीमत जानने के बारे में उत्सुक है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की अभी तक कंपनी द्वारा एसयुवी टेजर की परफेक्ट जानकारी नहीं दी गयी है की इसकी कितनी क़ीमत रहने वाली है लेकिन कंपनी द्वारा बताया गया है की इसे लगभग 3 अप्रेल को लॉन्च किया जायेगा
यदि इसके फीचर्स के अनुसार इसकी क़ीमत का अंदाजा लगाया जाये तो लगभव 8 लाख रु. से इसकी क़ीमत स्टार्ट होने की संभावना है।
कब होगी SUV Taisor लॉन्च??
टोयोटा द्वारा दी गयी ऑफिसियल जानकारी के मुताबिक बताया गया है की एसयुवी टेजर अर्बन क्रूजर को अप्रेल में लॉन्च किया जायेगा बताया जा रहा है की 3 अप्रेल को एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की जाएगी
लेकिन यह पूरी तरह से clear नहीं है लेकिन आशा है की अर्बन क्रूजर एसयुवी टेजर को 3 अप्रेल तक भारतीय मार्किट में लॉन्च किया जायेगा जिसमे आपको इससे संबंधित ऑफर्स भी देखने को मिल सकते है।
क्या SUV Taisor दें पायेगी भारतीय गाड़ियों को टककर??
जैसा की इसमें दिए गए फीचर्स काफ़ी ज्यादा एडवांस लेवल के है जो शायद भारत की गिनी चुनी गाड़ियों में ही देखने को मिलती है जापान टेक्नोलॉजी के मामले में विश्व भर में सबसे आगे है तो शायद वह पोपलैरिटी के लिए इसमें काफ़ी ज्यादा ही एडवांस लेवल के फीचर्स ऐड कर दें, अगर वह ऐसा करते है तो जाहिर सी बात है की यह गाड़ी भारतीय गाड़ियों को टककर दें पायेगी।
Toyota's Fronx rebadge to be launched on 3rd April 2024
— MotorOctane (@MotorOctane) March 15, 2024
It is rumoured to be called Taisor and sport some subtle design changes over the Fronx
Thoughts about another Maruti rebadge from Toyota? pic.twitter.com/23ZrnqE2T5
लेकिन भारतीय मार्किट में भी एडवांस लेवल वाली कार्स उपलब्ध है जिन्हे टककर देना काफ़ी मुश्किल साबित हो सकता है क्योंकि भारत भी टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट माना जाता है। लेकिन एसयुवी टेजर भारतीय गाड़ियों को टककर दें ऐसा कहना आसान नहीं है इसलिए इस मामले के बारे में कोई डिसकस ना की जाये तो अच्छा है क्योंकि यह clear नहीं है की एसयुवी टेजर भारतीय गाड़ियों को टककर दें पायेगी या नहीं?
ये भी पढ़े:
Long Range Electric Cars: घर लाये ये दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा
BYD Seal EV: BYD Seal के साथ 50 लाख से सस्ती हुई ये EV इलेक्ट्रिक कार, जानें इसके तगड़े फ़ीचर्स !
Maruti Suzuki दे रही है इन गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट, इस मॉडल खरीदने वालों की होगी अच्छी बचत !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image