TRAI WiFi Recharge Price: TRAI ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। दरअसल, ट्राई का यह सुझाव पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के लिए इस्तेमाल होने वाले Wi-Fi कनेक्शन के लिए दिया है। यहाँ तक कि इसमें भी उन ऑफिस को शामिल किया गया है, जो पब्लिक WiFi सर्विस प्रोवाइड करते हैं।
इसके आलावा ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि सरकार के द्वारा तय किए गए टारगेट नंबर से काफी कम WiFi Spots हैं, और यही वजह है कि TRAI ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत को कम करने का फैसला लिया है।
FTTH के मुकाबले महंगे रिचार्ज
कंपनी ने रिपोर्ट में पाया कि इंटरनेट की लीज़ लाइन टैरिफ काफी महंगी हो गई है। इसमें TRAI ने फाइबर-टू-द-होम और इंटरनेट लीज़ लाइन टैरिफ की तुलना की गई है। ट्राई ने कहा कि 100 Mbps प्लान की लीज लाइन टैरिफ, फाइबर-टू-होम के मुकाबले 40-80 गुना तक महंगी हो गई है। इससे ग्रहको को काफी नुकसान होने वाला है।
महंगे रिचार्ज की वजह से कम हुई डेटा यूसेज
टेलिकॉम कंपनी TRAI ने बताया कि भारत में बहुत सारी ऐसी दुकानें हैं, जिनका मुनाफा काफी कम है और वह महंगे रिचार्ज प्लान को अफोर्ड नहीं कर पाती हैं। इशलिये सभी शॉप्स के लिए सस्ते प्लान पर काम करना चाहिए। पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) में कुछ ऑफिस तो ऐसे भी हैं, जिन्हें ILL कनेक्शन की जरूरत भी नहीं है।
PDO ने विशेष रूप से स्थानीय दुकानों, खुदरा विक्रेताओं जैसी छोटी इकाइयों की आमतौर पर आमदनी कम होती है और उन्हें न तो ILL कनेक्शन की जरूरत होती है और न ही वे बड़ी वाणिज्यिक संस्थाओं के लिए लागू उच्च बैकहॉल दरों का वहन कर सकते हैं।
TRAI ने जारी किया अपना रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि TRAI ने अपने प्रपोजल में डेटा यूसेज में कमी का हवाला देते हुए कहा कि PM-Wani सेंट्रल रजिस्ट्री के अनुसार, डेली एवरेज डेटा यूसेज में काफी गिरावट दर्ज की गई है। यहाँ तक कि पिछले साल तक एवरेज डेटा यूसेज 1GB डेली था, जो घटकर अब कुछ MB रह गई है, और मंथली एवरेज डेटा लिमिट से काफी कम है।
ये भी पढ़े ! BSNL का 70 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, कीमत भी 200 रुपये से कम।