Travis Head Wife: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड इस समय अपने करियर में चरम सीमा पर चल रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में भी धमाल मचा रहे हैं। हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए सिर्फ 39 गेंद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ तूफानी शतक ठोक डाला।

यह IPL के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक था, जोकि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने अपने नाम किया था। दरअसल, आज का हमारा यह टॉपिक ट्रेविस हेड के बारे में नहीं, बल्कि उनकी हूर जैसी पत्नी जैसिका डेविस के बारे में चर्च करेंगे, जिनके प्यार में हेड क्लीन बोल्ड हो चुके हैं। तो चलिए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जानते है।
जानिए ट्रेविस हेड की खूबसूरत पत्नी, कौन है?
जानकारी के लिए बता देँ कि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी ट्रेविस हेड IPLके इतिहास का चौथा बार सबसे तेज शतक लगाने के कारण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। उन्होंने SRH के लिए खेलते हुए RCB के खिलाफ मात्र 39 गेंद में शतक जड़ दिए। आपको यह भी बता देँ कि, ट्रेविस हेड की वाइफ का नाम “जेसिका डेविस” है। उनकी अदाएं और खूबसूरती बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ के साथ एक्ट्रेस को मात देती है।

मॉडल के साथ बिजनेस वुमेन भी है जेसिका डेविस?
ट्रेविस हेड और जेसिका डेविस बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। और उन्होंने कई साल डेट करने के बाद 15 अप्रैल, 2023 को शादी रचाने का निर्णय लिया था। बता देँ उनकी सगाई 2021 में ही हो गई थी। ट्रेविस हेड की पत्नी जेसिका डेविस पेशे से एक मॉडल हैं और वह एक बिजनेस वुमेन भी हैं। इतना ही नहीं, जेसिका होटलों की एक बड़ी चेन चलाती हैं, उनके सिडनी में कई सारे रेस्टोरेंट भो हैं।
जेसिका इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, जेसिका डेविस कई मॉडलिंग एजेंसी में भी काम कर चुकी हैं। वह इंस्टाग्राम पर प्रसिद्ध होने के साथ-साथ एक्टिव भी हमेशा रहती हैं। इतना ही नहीं बल्कि जेसिका अपने पति ट्रेविस हेड को सपोर्ट करने अक्सर ग्राउंड में भी नजर आती हैं, जिससे ट्रेविस हेड का मनोबल बना रहे। बताते चले कि, जेसिका के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से अधिक Followers हैं।
शादी से पहले ही जेसिका बन गई मां?
आपको जानकर हैरानी होगी कि, ट्रेविस हेड की पत्नी जेसिका डेविस शादी से पहले ही पेरंट्स बन गए थे। सितंबर 2022 में कपल की पहली बेटी “मीला हेड” हुई थी। जेसिका असल में शादी से पहले ही मां बन गई थीं, उनकी शादी अप्रैल 2023 में ही हुई थी।

ट्रेविस हेड के लिए लकी चार्म हैं जेसिका?
जेसिका डेविस अपने पति ट्रेविस हेड के लिए लकी चार्म भी रही है। इन्होने शादी के बाद हेड के करियर में एक नई रंग लाई थी। शादी के बाद ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, ट्रेविस हेड।
ये भी पढ़े:
IPL 2024 RCB vs SRH: Travis Head ने लगाया आईपीएल करियर का पहला शतक
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Undeniably condider that which you stated. Your favbourite reason appeared to be oon the net the
easiest factor to keep in mind of. I say to you, I definitely gget irked whilst people consider worrkes that they just don’t know about.
Yoou controlled to hit the nail upon the top and defined outt the whole thing without
having side-effects , people can take a signal.
Will likely be back to get more. Thanks https://glassi-info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html