Triumph Daytona 660 Review in Hindi: मार्केट में हर दिन नई-नई बाइक्स लॉन्च हो रही है जिनकी कीमत ₹70,000, 1 लाख या ज्यादा से ज्यादा 2 – 2.5 लाख तक पहुंच जाती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें की Triumph नामक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने अपनी धांसू बाइक, एडवांस्ड फीचर्स के साथ हाल ही में Triumph daytona 660 लॉन्च करी है।
जिसका डिज़ाइन देखकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के छक्के छूट चुके हैं। इस बाइक का डिजाइन इतना नेक्स्ट लेवल रखा गया है कि हर कोई पहली नजर में ही इसका दीवाना हो रहा है।
Triumph Daytona 660 के इंजन स्पेसिफिकेशंस
Triumph Daytona 660 में 660 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन सेट किया गया है जो 11250 आरपीएम पर 93.87 bhp की अधिकतम पावर और 8250 आरपीएम पर 69 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो काफी मस्कुलर है, और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सेट किया गया है वहीं इसमें स्लिपर क्लच की सुविधा उपलब्ध है।
Triumph Daytona 660 के शानदार फीचर्स
Triumph Daytona 660 सुपरबाइक में फीचर्स ठूस ठूस कर भरे गए हैं जिनमें अपसाइड डाउन सेपरेट फंक्शन फ्रंट सस्पेंस, मोनोशोक विथ प्रीलोड एडजस्टमेंट रियर सस्पेंस, डिस्क ब्रेक्स, डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 17 इंच ट्यूबलेस एलॉय व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी एसएमएस कॉल अलर्ट, डे टाइम रनिंग लाइट DRLs , ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन AHO, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल इंडिकेटर इत्यादि गजब के फीचर शामिल है।
Triumph Daytona 660 के चमकीले कलर वेरिएंट्स
इस धांसू डिजाइन वाली बाइक को तीन प्रीमियम कलर्स में लॉन्च किया गया है जिनमें snowdonia white/sapphire ब्लैक, satin granite /satin jet black और carnival red/ sapphire black शामिल है।
Triumph Daytona 660 की क़ीमत?
Triumph Daytona 660 को भारतीय मार्केट में ₹11,61,759 (11.6 ) लाख की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी इतनी ज्यादा कीमत का राज इसकी परफॉर्मेंस और जबरदस्त लुक है।
ये भी पढ़े ! बुलेट के नए मॉडल को धूल चटाने, Market में आ गयी Yamaha XSR 155, दगदग की आवाज और रापचिक लुक