Truecaller New Features: Truecaller एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आजकल हर किसी के एंड्राइड या आईफोन में देखा जा सकता है क्योंकि Truecaller हर एक person की डिटेल सिर्फ number से निकाल सकता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की Truecaller ने भी Ai का उपयोग करके एक ऐसा फीचर लॉन्च कर दिया है |
जो काफ़ी जबरदस्त फीचर है क्योंकि इस फीचर के अनुसार आप Truecaller की किसी भी कॉल को बड़ी आसानी से रिकॉर्ड तो कर ही पाएंगे इसके आलावा आप किसी भी कॉल को ट्रांसक्राइब भी कर पाएंगे यानि की आप किसी भी कॉल को टेक्स्ट मे भी कन्वर्ट कर पायेंगे और अपनी ड्राइव मे एक डॉक्स फ़ाइल के रूप मे रख सकेंगे।
तो चलिए इस फीचर के बारे मे पूरी डिटेल से समझ लेते है की कैसे इस फीचर का उपयोग किया जायेगा और यह फीचर एंड्राइड के लिए है या आईफ़ोन के लिए.?
क्या है AI powered call recording फीचर?
जैसा की हमने आपको बताया की Truecaller ने हालही मे एक Ai फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिये आप Truecaller पर किसी भी आने वाली या फिर जाने वाली कॉल को बड़ी आसानी से रिकॉर्ड कर पाएंगे और साथ ही उसे ट्रांसक्राइब भी कर पाएंगे।
और इसी फीचर का नाम Truecaller ने AI powered call रिकॉर्डिंग फीचर रखा है क्योंकि इसके पीछे Ai की Power है और यह काफ़ी जबरदस्त फीचर के रूप मे उभरा है और जैसे ही इस फीचर को लॉन्च किया गया तो वैसे ही इसके users की संख्या मे काफ़ी तेजी से वृद्धि हुई।
कौन कौन इस फीचर का फायदा उठा सकता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर कोई इस फीचर का उपयोग नहीं कर सकता हालांकि इस AI powered call recording फीचर का उपयोग एंड्राइड और आईफ़ोन दोनों मे किया जा सकता है लेकिन इस फीचर का उपयोग सिर्फ वही गिने चुने लोग कर सकते है |
जिन्होंने Truecaller का प्रीमियम version यानि की सब्सक्रिप्शन ले रखा है ।और जिन लोगो के पास Truecaller का प्रीमियम version नहीं खरीदा वह इस AI powered call रिकॉर्डिंग फीचर का उपयोग नहीं कर सकते।
एंड्राइड मे AI powered call recording का उपयोग कैसे करें?
यदि आप एक एंड्राइड यूजर है और आपने Truecaller का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आप बड़ी आसानी से इस फीचर का उपयोग कर सकते हो आप जैसे ही Truecaller का डायलपेड निकालकर वहां कोई भी number टाइप करके कॉल के बटन पर क्लिक करते है तो आपको कॉल रिकॉर्डिंग का एक ऑप्शन दिख जायेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकेंगे और ट्रांसक्राइब कर सकेंगे।
Iphone मे AI powered call recording का उपयोग कैसे करें?
Iphone मे इस फीचर का उपयोग करना बहुत ही आसान है आप जैसे ही कोई भी कॉल Truecaller से लगाएंगे आपको record a call का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप पूरी कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे और ट्रांसक्राइब किए हुए टेक्स्ट को एक अलग ड्राइव में ढूंढ पाएंगे।
कैसे लें Truecaller का सब्सक्रिप्शन?
Truecaller का सब्सक्रिप्शन लेना बहुत ही आसान है आप जैसे ही Truecaller को खोलेंगे आपको पहले होमपेज पर ही प्रीमियम version खरीदने का ऑप्शन मिलेगा और आप मात्र 75 रु प्रति महीने के हिसा से या फिर 529 रु. प्रति वर्ष के हिसाब से सब्सक्रिप्शन खरीद पाएंगे लेकिन यह प्राइस आपको कम भी देखने को मिल सकता है क्योंकि Truecaller अपने हर यूजर को डिस्काउंट देता रहता है।
ये भी पढ़े:
क्या है Google Building System? क्यों मच रही है भारी बवाल, सरकार को देनी पड़ी दखल !
गूगल ने आखिर क्यों हटाए ये भारतीय ऐप्स Google Play Store से, जाने क्या है सच !
WhatsApp New Feature हुआ लांच, अब चुटकी में रिकवर करे पुराणी फोटो, वीडियो और चैट !
Telegram Channel Monetization: अब टेलीग्राम चैनल से होगी मोटी कमाई, Telegram मोनेटाइजेशन हुआ लॉन्च !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google