Tumko Meri Kasam Review: हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर विक्रम भट्ट ने इस बार ऐसी फिल्म बनाई है, जिसकी रिलीज के बाद से ही तारीफ हो रही है। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ आज यानी 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
‘तुमको मेरी कसम’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हिम्मत, संघर्ष और सफलता की मिसाल है। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया (अनुपम खेर) की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने इंदिरा IVF की स्थापना कर हजारों निःसंतान दंपतियों को संतान सुख दिलाया था, तो आइये इस फिल्म के बारे में जानते है।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘तुमको मेरी कसम’ एक व्यक्ति के संकल्प और संघर्ष की अद्भुत दास्तां है। यह कहानी डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने इंदिरा IVF की स्थापना कर हजारों निःसंतान दंपतियों के सपनों को साकार किया। छोटे से क्लिनिक से शुरू होकर देश की सबसे बड़ी IVF चेन बनाने तक का उनका सफर मेहनत, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास की प्रेरणा देता है।

कोर्टरूम ड्रामा है बेहतरीन
फिल्म का सबसे प्रभावशाली सीन कोर्टरूम ड्रामा है, जहां डॉ. अजय मुर्डिया अपने इंदिरा IVF को बचाने की जंग लड़ते है। उसके ही दोस्त राजीव खोसला उनके सामने खड़े होते हैं, जो अब लालच और सत्ता के नशे में डूबे हुए हैं। फिल्म में ईशा देओल ने एक वकील का किरदार निभाया है।
अनुपम खेर के साथ उनकी कोर्टरूम जुगलबंदी दर्शकों को काफी पसंद आएगी। इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस 14 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। दूसरी तरफ अनुपम ने अपने दमदार एक्टिंग से इस किरदार में जान डाल दी है। ईश्वक सिंह ने भी शानदार अभिनय किया है और अदा शर्मा के साथ उनकी जोड़ी काफी जबरदस्त लगी है।
निर्देशन और संगीत
विक्रम भट्ट ने फिल्म के निर्देशन में हर दृश्य को बारीकी से गढ़ा है। कोर्टरूम ड्रामा और भावनात्मक संघर्षों का संतुलन अत्यंत सटीक है। फिल्म के कोर्ट रूम सीन हर समय तनाव से भरे हुए हैं, और हर पल यह लगता है कि कुछ नया सामने आने वाला है। इसके अलावा, फिल्म का संगीत कहानी के इमोशनल टोन को और गहराई से उभारता है।
Reviews of #TumkoMeriKasam dekhke mera dil Ishqaa Ishqaa kehne lagaaa ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/W0J2GkzYhy
— Adah Sharma (@adah_sharma) March 21, 2025
ये भी पढ़े ! Sikandar Naache Song: ‘सिकदंर नाचे’ गाने पर खूब जमी सलमान और रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री, देखे वीडियो