TVS Jupiter 110: टू व्हीलर्स में स्कूटर्स का मार्केट दिनों दिन तेजी से ग्रो कर रहा है। हर दिन नए नए फीचर्स वाले रापचिक स्कूटर्स लॉन्च हो रहे है लेकिन जब नया स्कूटर लेने की बात आये तो कन्फ्यूशन तगड़े लेवल की हो जाती है। की कोनसी कम्पनी का स्कूटर लिया जाये? लेकिन हम आपके लिए हाल ही में लॉन्च किए गए जबरदस्त स्कूटर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसका नाम है TVS Jupiter 110 !
जिसे TVS ने अपने पिछले मॉडल TVS Jupiter के updated version के रूप में लॉन्च किया गया है। आईये इसकी क़ीमत और फीचर्स पर चर्चा कर लेते है।
TVS Jupiter 110 के इंजन स्पेसिफिकेशन्स
TVS ने TVS Jupiter 110 में 113 सीसी के सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक का पावरफूल इंजन सेट किया है जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस के चलते 6000 आरपीएम पर 8.02 ps की अधिकतम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.8 न्यूटन मीटर का पिकटॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। जिसमें 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
TVS Jupiter 110 के जबरदस्त फीचर्स
टीवीएस ने अपने पुराने जुपिटर स्कूटर को अपडेट करते हुए जूपिटर 110 में काफी ज्यादा जबरदस्त लेवल के फीचर्स ऐड किए हैं जिनमें सीट ओपनिंग स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, शटर लॉक, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, एलइडी टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन किल स्विच, कैरी हुक, एलईडी हेडलाइट, डिस्प्ले, टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, ड्रम ब्रेक्स, टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक फ्रंट सस्पेंस , शॉक अब्जॉर्बर रियर सस्पेंस, ट्यूबलेस टायर इत्यादि फीचर्स शामिल किए गए हैं ।
TVS Jupiter 110 के कलर वेरिएंट और हाई स्पीड?
कम्पनी ने TVS Jupiter 110 को 6 प्रीमियम और चमकीले कलर्स वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनमें मेटेयर रेड ग्लोस, टाइटेनियम ग्रे मेट, स्टरलाइट ब्लू ग्लॉस , ग्लास्टिक कॉपर मैट, डाउन ब्लू मेट और व्हाइट कलर्स शामिल किए गए है। वहीं अगर इस वेरिएंट की अधिकतम स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर 82 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।
TVS Jupiter 110 की क़ीमत?
इस गजब के स्कूटर को ख़ासकर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और TVS Jupiter 110 को भारतीय मार्केट में ₹73,700 की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
ये भी पढे ! KTM और Pulsar की डिमांड कम करने आई Hero Hunk 150R बाइक, कम कीमत मे मिल रहे कमाल के फीचर्स !
I am extremely impressed together with your writing talents as smartly as with the format for your weblog. Is that this a paid theme or did you modify it your self? Either way keep up the nice high quality writing, it’s rare to look a great blog like this one nowadays!