Ultratech Share Price: देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी ने पिछले कुछ दिनों से सीमेंट के कारोबार मे अपना भरोसा जताया है और उन्होने ACC एंव अंबुजा सीमेंट को खरीद लिया है। गौतम अडानी ने सीमेंट के कारोबार मे मुक़ाबला कने के लिए हाल ही मे अल्ट्राटेक सीमेंट ने कोसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट बिजनेस को खरीद लिया है, जिस कारण एक्सपर्ट्स का कहना है, की अल्ट्राटेक सीमेंट की इस तैयारी से सीमेंट के कारोबार मे आने वाले दिनों मे अच्छी ग्रोथ होने की उम्मीद है।
शुक्रवार को शेयर बाज़ार के कारोबार मे अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर मे 0.40% की तेजी देखने को मिली है अल्ट्राटेक सीमेंट ने निवेशको को पिछले 5 दिनों मे 5 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 1 महीने मे 6 फीसदी का रिटर्न दिया है, और पिछले 6 महीने मे 15 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल मे अल्ट्राटेक सीमेंट ने निवेशको को 26 फीसदी का रिटर्न दिया है, लेकिन इस 5 दिन की बढ़ोत्तरी से यह साफ हो गया है की आने वाले कुछ दिनों मे अल्ट्राटेक सीमेंट 10,000 का टार्गेट छु सकती है।
Ultratech Share Price
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी पर कोसोराम इंडस्ट्रीज का कर्ज समेत कुल मूल्यांकन लगभग 7600 करोड़ रुपए ह, सप्ताह के चौथे कारोबारी के दिन गुरुवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर की कीमत 3% से ज्यादा है, इस शेयर की कीमत 9000.65 रुपए है एक दिन पहले के मुक़ाबले शेयर की कीमत मे 274.10 रुपए की वृद्धि हुई है।

Ultratech Share Price किसको कितने शेयर मिलेंगे
कोसोराम ने शेयर बाज़ार को बताया की निवेशक मंडल ने शेयरों की अदला-बदली के जरिये अपने सीमेंट कारोबार का विनिवेश करने के प्रस्ताव से मंजूरी दे दी है। उसके शेयरधारको को 52 शेयर के बदले अल्ट्राटेक सीमेंट का 1 शेयर मिलेगा, क्योंकि कोसोराम का 1 शेयर 10 रुपए का है। कोसोराम की वर्तमान समय मे कर्नाटक के सेदम और तेलंगाना के बसंतनगर मे दो सीमेंट इकाइयां है जिनकी कुल क्षमता 1.07 करोड़ तन है, साल 2022-23 मे इस कंपनी का कारोबार 3533.75 करोड़ रुपए था और यह सोडा बिड़ला परिवार के साथ हुआ था।
अल्ट्राटेक सीमेंट बना दुनिया का तीसरा बड़ा उत्पादक
आपको बता दे की अल्ट्राटेक सीमेंट चीन के बाहर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, जिसकी कुल क्षमता 13.78 करोड़ तन है। और अब चल रही परियोजनाओ से इसकी क्षमता बढ़कर 16 करोड़ टन हो जाएगी।
LIVE: Stock Market Today Updates: लाल निशान पर खुला बाजार! ZEE, UltraTech Cement, PC Jeweller, JSW Energy समेत फोकस में। Share Price Target #ZEE #UltraTech #UltraTechCement #PCJeweller #JSWEnergy https://t.co/i7G67MJ3Qr
— ET Now Swadesh (@ETNowSwadesh) April 3, 2024
Ultratech Share Price को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है?
शेयर बाज़ार के कई एक्सपर्ट्स का कहना है की अल्ट्राटेक सीमेंट आने वाले कुछ समय मे आपको अच्छा खासा रिटर्न देने वाली है, मोतीलाल ओसवाल ने अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका टार्गेट प्राइस 10100 रुपए रहा है और हाल ही मे खबर आई है की अल्ट्राटेक सीमेंट ने कोसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट के बीजनेस को खरीदने का फैसला किया है और इसके बाद से कोसोराम इंडस्ट्रीज के शेयरों मे भी तेजी देखने को मिल रही है।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से शेयर मार्केट मे निवेश की सलाह नही है, इसमे निवेश करने से पहले किसी शेयर मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Trust Fintech IPO 2024: ट्रस्ट फिनटेक IPO अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग डेट और GMP के बारे मे जानकारी !
IPO Financing क्या है? आईपीओ से लोन लेने की क्या शर्ते है, जाने सम्पूर्ण जानकारी !
JM Financial Shares मे 8% से ज्यादा की आई गिरावट, मचा हुआ है बवाल, जाने क्या है कारण?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
if you work as freelancer if any buyer message you on fiverr, upwork, freelancer or anywhere Quick Alert for Freelancers and Entrepreneurs Software will instantly notified you by Phone call.
if your stripe account banned? if you busienss fall under high risk then we can help you with legal way,