Under 50000 Business Ideas: आजकल के जनरेशन में भारत में ऐसे लाखों-करोड़ों लोग है जोकि अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। लेकिन बिजनेस को शुरू करने के लिए उनके पास पर्याप्त पूंजी ना होने के वजह से वह इन्सान पिछे हट जाते हैं। जिसे की वह किसी भी बिज़नेस को सही से शुरू नहीं कर पाते है।
आज के जनरेशन में किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक अच्छा आइडिया और लागत की आवश्यकता होती है। और भारत में बहुत से कई ऐसे बिजनेस है, जिन्हें आप कम खर्च में शुरू करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इन्हें आप शुरू करने के लिए केवल 50,000 रुपये का खर्च आता है और एक बार जब आपका बिज़नेस सही से चल अजयेगा तो हर महीने मोटी कमाई कर सकते है। तो चलिए उन बिज़नेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते है।
प्रिंटेड टी-शर्ट का बिजनेस?
प्रिंटेड हुई टी-शर्टों की मांग बाजारों में शुरुआत से ही बनी रही है। लोगों के बीच हमेशा ही Printed T shirts पहनने का ट्रेंड देखने को मिलता है। आप चाहे तो प्रिंटेड टी-शर्ट का बिजनेस कम लागत में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इस बिजनेस को आप मात्र 50,000 के छोटे निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।
देश में ऐसी कई कंपनियां है, जोकि अपने कर्मचारियों को अपनी लोगो या डिज़ाइन वाली प्रिंटेड टी-शर्ट पहनाती है, साथ ही कई सोशल कैंपेन में भी प्रिंटेड टी-शर्ट का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, स्कूलों में भी हमेशा प्रिटेंड टी-शर्टों की मांग देखने को भी मिलती है।
बेकरी का बिजनेस?
अगर आप भी पैसे को दबाकर कमाना चाहते है तो, आज ही शुरू करे ये लाजवाब बिज़नेस, कुछ महीनो में ही कर देंगे मालामाल, जैसा की आप सभी को पता ही होगा कि, सुबह का नाश्ता हो या शाम की चाय या फिर किसी का बर्थडे ही क्यों न हो, बेकरी के प्रोडक्ट्स की जरूरत तो हर किसी को होती है। आप अपने घर में ही रहकर सुबह के नाश्ते की ब्रेड, शाम की चाय के साथ के बिस्किट और बर्थडे का केक तो हम बेकरी का बिज़नेस कर सकते है।
स्ट्रीट फूड का बिजनेस?
आप इस बिज़नेस को कम निवेश में शुरू करके इस बिज़नेस को बहुत आगे तक ले जा सकते है। साथ ही इस व्यसाय से आप कमाई भी अच्छी-खासी कर लेंगे। इसे शुरू करने के लिए आपको अन्य कामों के मुकाबले बहुत कम निवेश करना पड़ेगा। भारत में स्ट्रीट फुड काफी लोकप्रिय है। इसे अभूत से लोग अपने रोजाना लाइफ में एक बार तो जरूर इनका सेवन करते हैं।
फूड स्टॉल के इस बिज़नेस को आप एकदम से छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा फूड आइटम बनाने की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि स्ट्रीट फूड का बिजनेस करने वाले लोग रेहड़ी या वैन का उपयोग करते है, जिससे इन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है।
ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कमाएं?
आजकल बहुत से ऐसे लोग है जोकि, ऑनलाइन टीचिंग करके महीने के 40 से 50 हजार रुपए कमा रहे हैं और आप भी ऑनलाइन प्लेटफार्म को अपना जरिया भी बना सकते है। Online Teaching करवाने के लिए बहुत सारे तरीकेे हैं उन तरीकों को आप फॉलो करके, अपने घर से ही लाखो रुपए कमा सकते हैं।
ऑनलाइन टीचिंग करवानेेे के लिए आप खुद का Online Teaching Platform क्रिएट कर सकतेेेेेे हैं या किसी दूसरे Online Teaching Platform से जुड़कर अपना करियर बनाा सकते हैं। तो अभी तक का सबसे बेहतरीन विकल्प बच्चो को पढ़ाना ही होता है।
कपड़ों का बिजनेस
यदि आप भी चाहते है कपड़ो का बिजनेस शुरू करना तो इसे आप बहुत ही आसान तरीकों से शुरू कर सकते है। इस बिजनेश में आपके पास बहुत तरह का विकल्प होता हैं, जैसे की आगे आप चाहे तो रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोल सकते हैं, साड़ियों की दुकान खोल सकते हैं, शर्ट पैंट की दुकान खोल सकते हैं।
इस बिजनेश को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कपड़ो को थोक लेना होगा। इसके बाद आप एक दुकान किराये पर लेना होगा, पर ध्यान रहे की आपकी दुकान ऐसे जगह पर होना चाहिए जहाँ पर लोगआते जाते रहते है। इस बिजनेश को आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है। इस बिजनेश को शुरू करके आप अच्छा खासा पैसा मुनाफा कमा सकते है।
ये भी पढ़े:
Bakari Palan Business Idea: घर बैठे शुरू करें नया बिज़नेस, हर महीने होगी ताबरतोड़ कमाई !
Nariyal Pani Business Ideas: इस गर्मी करें नारियल पानी का बिज़नेस, होगी बंपर कमाई !
Sell Old Clothes Online: पुराने कपड़े को Sell करके कमा सकते है लाखों रूपये, यहां बेचें ऑनलाइन !
Business Idea: आप भी घर बैठे बन सकते है लाखों रुपये के मालिक, बस करना होगा ये काम !
Make Money Online as a Student in 2024: अगर आप एक स्टूडेटंट है तो ये करके कमाए ऑनलाइन पैसे !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।